सरकारी नौकरी का सपना देख रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग सुनहरा मौका प्रदान कर रहा हैं ।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यू.पी आर.पी.बी) ने पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), सहायक पुलिस उप निरीक्षक क्लर्क और सहायक पुलिस उप निरीक्षक अकाउंट्स के पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई हैं । आवेदन कर्ता आवेदन के लिए भर्ती बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in आवेदन कर सकते हैं ।
भर्ती – 1. पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) – 295 पद
2. सहायक उपनिरीक्षक क्लर्क – 625 पद
3. सहायक उपनिरीक्षक अकाउंट्स – 358 पद
कुल पद – 1277
भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता –
सहायक उपनिरीक्षक क्लर्क किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में स्नातक की डिग्री, हिंदी में टाइपिंग की गति 25 WPM एवं अंग्रेजी में टाइपिंग की गति 30 WPM और जीरो स्तर की परीक्षा पास होनी आवश्यक हैं। सहायक उपनिरीक्षक अकाउंट्स अकाउंट्स या कॉमर्स विषय में स्नातक की डिग्री आवश्यक है इसके अलावा 15 WPMहिंदी टाइपिंग स्पीड, 0 स्तर परीक्षा पास होनी चाहिए ।
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री, 25 WPM हिंदी टाइपिंग स्पीड और 30 WPM अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड और हिंदी में स्टेनोग्राफर 8WPM और 0 स्तर परीक्षा पास होनी चाहिए ।भर्ती के लिए आयु सीमा एवं भर्ती के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष हैं । ऑनलाइन लिखित परीक्षा दस्तावेज सत्यापन (D.V.) एवं (P.ST.), स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ग्राफिक अंतिम मेरिट सूची व्यक्तिगत परीक्षण और मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयनित किया जाएगा ।
यूपी पुलिस एएसआई (ASI) वेतन..
बता दे असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) – पे बैंड 5,200-20,200 और ग्रेड पे – 2,800 रुपये, लेवल-5 के तहत 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक.
इसके अलावा असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) – पे बैंड- 5,200-20,200 व ग्रेड पे-2,800 रुपये, लेवल-5 के तहत 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक
बात करे पुलिस सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय) – पे बैंड 9300-34800 और ग्रेड पे – 4,200 रुपये लेवल-06 के तहत 35,400 रुपये से 1,12400 रुपये तक
ALSO READ THIS:अब दिल्ली जैसा ड्रामा देहरादून में भी..कर्फ्यू में पुलिस द्वारा कार रोकने पर 2 युवतियों ने काटा जमकर बवाल