कोरोना महामारी दुनियाभर में फ़ैल चुका है। इसके परिणाम भी बेहद खौफनाक है। लेकिन इससे बचने के लिए दुनियाभर में टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। जिन भी देशों में टीकाकरण जोरो शोरों से चल रहा है। उन देशों में हालात नॉर्मल होते जा रहे हैं। इजरायल, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में टीकाकरण काफी तेजी से हो रहा है। लेकिन टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए अमेरिका ने एक बेहद खास ऑफर निकाला है।
वॉशिंगटन डीसी की मेयर मुरील बोसर ने टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए एक बेहद लुभावना ऑफर निकाला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वैक्सीन लगवाओ और मुफ्त में बियर पाओ। उन्होंने 21 साल से अधिक सभी लोगों को ऑफर देकर कहा है कि टीकाकरण के बाद उन्हें मुफ्त में बियर दी जाएगी। बस इतना सुनने की देरी थी कि उसके बाद वेक्सिनेशन सेंटरों पर भीड़ उमड़ आयी।
बता दें, अमेरिका में अब तक 36 फीसदी से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ऐसे में सरकार ने कहा की अब मस्क पहनना अनिवार्य नहीं है। वहां पहले की तरह चहल पहल शुरू हो गई है। जिम से लेकर रेस्टोरेंट तक सभी चीजें खुलने लगी है। वॉशिंगटन डीसी की मेयर ने 18 या उससे कम के उम्र वाले बच्चों के लिए वेक्सिनेशन के बाद बिना अल्कोहल वाली बियर देने का ऑफर किया है।