यहां 12 साल के बच्चे की निपाह वायरस से हुई मौत, केंद्र से रवाना हुई टीम…..

0
12 year old boy dies of nipah virus in kerala

कोझिकोड:- केरल के कोझिकोड में खतरनाक निपाह वायरस की वजह से रविवार को 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज के खून के सैंपल भेजे गए और उस जाँच के बाद उनके शरीर में निपाह वायरस के लक्ष्ण देखे गए। जाँच के बाद पता चला के मृतक को तेज़ बुखार की वजह से कोविड हुआ और उसको पांच दिन के लिए हॉस्पिटल भी भर्ती कराया गया।

स्वास्थ्य मंत्री ने त्रिशूर में रिपोटर को बताया की जिन लोगो की मौत हुई है और जो उनके सम्पर्क में आए है उनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है। हालांकि इनमे से किसी के भी शरीर में वायरस के लक्ष्ण देखने को नही मिले है गला इन सब पर नज़र भी रखी गई है। बताया जा रहा है की मई 2020 में केरल के कोझिकोड के पेरम्बरा में निपाह वायरस आया था जिसमे 2 लोग ने अपनी जान गंवा दी और 23 लोग इससे संकर्मित हो गए।

READ ALSO: ऋषिकेश: एक बुजुर्ग ने गंगा में लगायी छलांग, CCTV फ़ुटेज से मिला सुराग, पुलिस द्वारा सर्च अभियान जारी…

READ ALSO: 70 लाख का बनवाया मकान, ग्रह प्रवेश के कुछ दिन बाद ही पड़ गई बड़ी बड़ी दरारें, ठेकेदार के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here