गणतंत्र दिवस की परेड के लिए दिल्ली आए सेना के 150 जवान संक्रमित, सभी क्वारैंटाइन..

आपको बता दे इस बार 26 जनवरी की परेड में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री 26 जनवरी परेड समारोह के चीफ गेस्ट होंगे इसके लिए भारत सरकार ने उनको न्योता भेजा था..

0
150 Indian Army personnel found corona infected, all quarantined

26 जनवरी करीब आ रही है और 26 जनवरी की परेड की रिहसल के लिए 2000 जवान नवंबर महीने में ही दिल्ली पहुच गए थे।लेकिन इन सभी जवानों में से 150 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए है।जिससे अब ओर जवानों को लेकर काफी चिंता का विषय बना हुआ है।

आपको बता दे 15 जनवरी को आर्मी दह परेड होनी है और इसके लिए इन सभी जवानों का कोरोना टेस्ट किया गया और जिन जवानों का रिजल्ट नेगेटिव आया उन जवानों को एक सेफ बबल में रखा गया है।वहीं जिन 150 जवानों की कोरोना रियोर्ट पॉजिटिव आयी है उन सभी जवानों को डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। जेसे ही वे सभी जवान ठीक होंगे उनको फिर से 26 जनवरी की रीहसल कैंप में भेज दिया जाएगा|यह भी पड़े:देवभूमि का एक ओर लाल ड्यूटी के दौरान शहीद, 4 महीने बाद होना था रिटायर..

आपको बता दे इस बार 26 जनवरी की परेड में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री 26 जनवरी परेड समारोह के चीफ गेस्ट होंगे इसके लिए भारत सरकार ने उनको न्योता भेजा था जो कि उन्होंने स्वीकार कर लिए और 26 जनवरी की परेड के लिए वे भारत आ रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here