बिहार के अररिया जिले में बकरा नदी पर बरदिया पुल के नाम से जाना जाने वाला 200 फीट लंबा पुल मंगलवार दोपहर ढह गया। इसके कारण कम से कम 7 लोग नदी में गिर गए। बताया जा रहा है कि 20 साल पुराना था। इस पल पर पिछले कुछ महीनों से यातायात बंद था। हालांकि, पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों को इसे पार करने के लिए उपयोग करने की अनुमति थी। हादसा उस समय हुआ जब मंगलवार को एक ट्रेक्टर सवार कुछ लोग और एक साइकिल सवार पुल को पार कर रहे थे।
अररिया के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) पुष्कर कुमार ने कहा कि “एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है, लेकिन इसमें किसी को भी नुकसान नहीं हुआ है। आसपास के लोगों ने बताया कि सभी 7 लोग जो नीचे गिर थे वो या तो तैर के बाहर आ गए या फिर स्थानीय गोताखारों ने उन्हें बचा लिया।”
यह भी पढ़े: 19 साल के रिक्रूट तरुण की ट्रेनिंग के दौरान अचानक मौत से पूरे परिवार में मचा कोहराम…
जोकीहाट सर्कल अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि “ड्यूटी पर मौजूद पुलिस ने ट्रैक्टर को पुल पार करने के लिए रोका भी था, लेकिन ड्राइवर ने नहीं रोका। हालांकि जो लोग नदी में गिर गए थे, उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया। हादसे को फिल्मा रहे एक अन्य पुलिसकर्मी भी नदी में गिर गया था।”
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करे…. Dainik circle news par