गाने सुनते समय युवक के कान में फटा ईयरफोन, युवक की मौत..

0
An earphone burst in the ear of a young man while talking, death on the spot.
हादसे के बाद युवक की फोटो

आपको बता दें कि जयपुर के चौमूं इलाके में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक चौमूं के उदयपुरी गांव में एक युवक ब्लूटूथ हेडफोन लगाकर बात कर रहा था। उसी दौरान कान में लगी हेडफोन अचानक से धमाके के साथ फट गए और उसके बाद युवक के दोनों कान जख्मी हो गए।

उसके बाद घायल युवक को सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश नागर के रूप में हुई है। मृत्यु के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंपा गया। डॉक्टर एल एन रुंडला ने बताया कि कान में हेडफोन का विस्फोट होने का यह पहला मामला सामने आया है। हालांकि युवक की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है।ALSO READ THIS:ओलंपिक: चीन के खिलाड़ियों पर मेडल जीतने का दबाव, यहां मेडल गवाना मतलब देश को खो देने के समान….

यह तो सब जानते हैं कि लगातार फोन पर बात करने से फोन की बैटरी गर्म हो जाती है जिसके वजह से फोन फटने का डर रहता है और कई लोगों की जान भी जा सकती है। लेकिन हेडफोन के फटने की यह पहली घटना सामने आई है, इसकी वजह से पूरे देश में इस घटना को काफी बड़ी घटनाओं के रूप में देखा जा रहा है।

ALSO READ THIS:SSC GD recruitment 2021: इन डॉक्युमेंट्स को अभी से रखें तैयार, तभी मिलेगा उम्र सीमा में छूट का लाभ…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here