साड़ी को स्मार्ट ड्रेस नहीं मानने वाले रेस्टोरेंट ‘Aquila’ को लगा ताला, जानिए क्या है वजह…

0
Aquila restaurant locked that did not consider saree as smart dress know the reason

आपको बता दे की दक्षिण दिल्ली में स्थित अकीला रैस्टोरैंट पर अब ताला लग गया है। यह रेस्टोरेंट लंबे समय से बिना लाइसेंस के चल रहा था। प्रशासन द्वारा पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था, इसके बाद यह कार्रवाई की गई। पिछले हफ़्ते अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में एक महिला ने दावा किया था कि कि इस साड़ी पहनने पर उसे अकिला रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं मिली थी। साथ ही महिला द्वारा कर्मचारी के साथ हुई नोक झोंक का वीडियो भी पोस्ट किया गया था।

वीडियो में दिखाया गया है कि एक कर्मचारी कह रहा है कि साड़ी स्मार्ट ड्रेस नहीं है। वही रेस्टोरेंट का कहना है कि महिला ने स्टाफ़ के साथ लड़ाई की उन्हें कुछ समय के लिए इंतज़ार करने को कहा गया था क्योंकि उनके नाम पर कोई भी रिज़र्वेशन नहीं थी। साथ ही रेस्टोरेंट का कहना है कि मैनेजर द्वारा साड़ी को स्मार्ट ड्रेस इसलिए नहीं कहा था ताकि महिला वहाँ से चली जाए और स्थिति संभाल जाए।

साउथ दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यन ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि अकीला रेस्टोरेंट को फ़िलहाल बंद कर दिया गया है क्योंकि वह अवैध तरीक़े से चल रहा था। यह रेस्टोरेंट बिना मंज़ूरी के चल रहा था। दिल्ली नगर निगम के अधिनियम के तहत जुर्माना लगाकर अन्य कार्रवाई की जाएगी।

READ ALSO: सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी ने ISI से की यह मांग, कहा- मां के पास वापस भेज दो, कश्मीर में शांति है….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here