जैसे कि हम सब जानते हैं दुर्गा पूजा को आने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। लेकिन इस बार कोलकाता में लोग दुर्गा माता को नए और अनोखे रूप में देखेंगे। कोलकाता के कुमारतुली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मूर्ति बनाई जा रही है। आपको बता दें कि ममता बनर्जी जैसी मां दुर्गा की मूर्ति बनाने के लिए 3 समितियों ने हामी भरी है। सोशल मीडिया पर यह खबर छाई हुई है जिसको देखकर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
नज़रूल पार्क उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष पार्थ सरकार ने कहा, “बंगाल में हर व्यक्ति उन्हें देवी दुर्गा के रूप में मानता है। उन्होंने लोगों को जो लाभ दिया है उसे दुनिया ने नहीं दिखाया गया। सोशल मीडिया पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं एक यूज़र्स ने लिखा ‘मां आपका अपमान नहीं चलेगा’। एक दूसरे यूजर ने लिखा, भूतनी जैसी शक्ल है तो क्या हुआ मेरी मूर्ति नहीं बन सकती। एक यूजर ने पश्चिम बंगाल को नया तालिबान बताया। इसी बीच लोगों ने जमकर इस खबर पर ममता बनर्जी को ट्रोल किया।
विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के कुछ ही समय बाद दो मई को कथित तौर पर तृणमूल कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजे आने के कुछ घंटे बाद राज्य के कई इलाकों में राजनीतिक हिंसा भड़की थी। इस हिंसा में खासकर बीजेपी समर्थक निशाने पर थे। तब से लेकर अब तक ये संख्या सैकड़ों में बताई जाती है। अभिजीत सरकार की 2 मई को उनके घर से घसीट कर हत्या कर दी गई। मामले से ठीक 2 दिन पहले वह फेसबुक पर लाइव हुए थे। और उन्होंने टीएमसी के गुंडागर्दी के बारे में बताया था।
उन्हें पता नहीं था कि फेसबुक पर लाइव कैसे आती है जिससे करके उन्होंने वह वीडियो बनाई। उन्होंने बताया कि टीएमसी के गुंडे लगातार बमबारी कर रहे हैं और उन्होंने उनके घर को तहस-नहस कर डाला। अभिजीत सरकार की पत्नी जो उनकी हत्या की चश्मदीद गवाह थी उन्होंने कोर्ट को बताया कि, भीड ने उनके गले में सीसीटीवी का तार बांध दिया। गला दबाया, ईट से सिर फाड़ दिया और मां के सामने उनकी बेरहमी से मौत कर दी।
West Bengal | 3 committees collaborate to make idol of Goddess Durga resembling CM Mamata Banerjee
"Every person in Bengal considers her as Goddess Durga. The benefits she provided to people haven't been seen in world," says Partha Sarkar, Vice Pres, Nazrul Park Unnayan Samiti pic.twitter.com/wZZzUlUTBc
— ANI (@ANI) September 2, 2021
READ ALSO: मास्क न पहनने पर आर्मी जवान को झारखंड पुलिस ने बुरी तरह पीटा, वीडियो हुआ वायरल..देखिए…