दो दिन पहले सोशल मीडिया पर अलीराजपुर जिले की एक वीडियो वायरल हुई थी। वीडियो में चचेरे भाइयों ने अपनी बहन की पेड़ से लटकाकर जमकर पिटाई की थी। एक बार फिर इसी जिले से दो युवतियों के साथ मारपीट की एक और घटना सामने आ रही है। मामला जिले के टांडा थाना क्षेत्र के पीपलवा गांव का है। यहां दो युवतियों के साथ उनके रिश्तेदारों ने जमकर मारपीट की। युवतियां मदद के लिए चीखती पुकारती रही लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। इस बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
जैसे ही यह वीडियो टांडा थाना प्रभारी विजय वास्कले की संज्ञान में आया। तुरंत एक्शन लेते हुए उन्होंने एक पुलिस टीम को गांव में भेजा और दोनों पीड़ित युवतियों को थाने ले आए। दोनों युवतियां इतने डरी हुई थी कि वे शिकायत भी दर्ज नहीं करा रही थी। पुलिस द्वारा थोड़ा जोर देने पर युवतियों ने अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में खुलकर बताया। उन्होंने बताया कि वे दोनों चचेरी बहने हैं। उनके परिजनों ने अलीराजपुर के जोबट में दोनों का रिश्ता तय किया था।
एक दिन कुछ लोगों ने गांव के स्कूल के पास दोनों बहनों को रोका और उनसे पूछा कि वे मामा परिवार के दो लड़कों से फोन पर बात क्यों करती है। केवल इतना कहते ही उन लोगों ने दोनों बहनों की खूब पिटाई की। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वालों में उनके भाई और कुछ महिलाएं भी शामिल थी। महज फोन पर किसी के साथ बातचीत करने को लेकर दोनों बहनों की बेरहमी से पिटाई की गई। फिलहाल पुलिस ने परिवार के 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।