आपको बता दें कि इन दिनों हिमाचल में सैन्य अकेडमी को लेकर पूर्व सैनिक और पुलिस के बीच घमासान चल रहा है। लेकिन अब इस घमासान में स्थानीय लोग और सैनिक अकेडमी के ट्रेनी भी कूद पड़े हैं। रविवार को एकेडमी के ट्रैनियों और हिमाचल डेंटल कॉलेज के पास इलाके की महिलाओं के बीच हाथापाई हो गई। एक ट्रेनी ने इस हाथापाई की वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड की जिसके बाद वीडियो वायरल हो गई। हालात कुछ ऐसे हो गए कि स्थानीय लोगों की भीड़ थाने के अंदर तक जा पहुंची तो वहीं दूसरी और दर्जनों ट्रेनी युवाओं की भीड़ थाने के बाहर जमा हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कर मारपीट का आरोप लगाया।
दरअसल हिमाचल डेंटल कॉलेज के पास रिहायशी इलाके में एक पूर्व सैनिक ने सेना और पुलिस भर्ती के लिए एकेडमी खोली। एकेडमी खोलने वाले यह पूर्व सैनिक नगर परिषद सुंदर नगर के सलाह वार्ड में रहते है। नगौण मेला स्थल पर हर रोज ट्रेनियो को प्रशिक्षण दिया जाता है। अब स्थानीय लोग इसके विरोध पर उतर आए हैं जिसके चलते रविवार को स्थानीय महिलाओं और एकेडमी के ट्रेनियों के बीच हाथापाई हो गई।
ट्रेनियों का कहना है कि पहले महिलाओं ने उनपर हमला किया। थाने पहुंचने पर उनकी सुने बिना पुलिस ने गेट बन्द कर दिया। पुलिस केवल महिलाओं की ही बात मान रही थी। आखिर में न्याय की मांग करते हुए ट्रेनीयों ने नारेबाजी की। इस मामले पर थाना अध्यक्ष शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई है और साथ ही मामले की जाँच की जा रही है।
READ ALSO: शेरशाह फिल्म में खिलाफ कश्मीरी जर्नलिस्ट, कहा खतरे में है मेरे परिवार की जान…