राजस्थान के उदयपुर में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उदयपुर के गोगुंदा में दो ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी खतरनाक और भयानक थी कि इससे दोनों ट्रेलर में आग लग गई। बता दें, उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर स्थित खोखरिया नाल सुरंग के पास यह हादसा हुआ, जहां दो ट्रेलर की आपस में जोरदार टक्कर हुई।
आग लगने से ट्रेलर के चालक और परिचालक दोनों की मौत हो गई। दोनों लोग आग में जिंदा झुलस गए। हालांकि ट्रेलर में सवार दो अन्य लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है। यह हादसा इतना खतरनाक था कि इससे उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर आगमन बुरी तरह बाधित हो गया। मार्ग को दुबारा चालू करने का काम जारी है। वहीं राजस्थान के जोधपुर से भी एक सड़क हादसे में 6 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है।
READ ALSO: खुद को हिन्दू बताकर पूर्व IAS की बेटी से की शादी, 11 सालों तक करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार….