आपको बता दें कि झारखंड की राजधानी राँची के लालपुर क्षेत्र में एक युवती की 15 मंज़िल से गिरने से मौत हो गई। जिस बिल्डिंग से गिरकर युवती की मौत हुई वह अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है। इस पूरे घटना के वीडियो CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही इस मामले की जाँच की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ यह घटना लालपुर थाना क्षेत्र के सब्ज़ी बाज़ार की है। जहाँ मज़दूरों ने बताया कि उस युवती ने 15वे मंज़िल से कूदकर अपनी जान ले ली जिस वजह से उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई। इस मामले के संबंध में लालपुर थाना क्षेत्र के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मामले की जाँच कर वहाँ मौजूद मज़दूरों से पूछताछ की जाएगी।
बिल्डिंग में लगे CCTV कैमरा में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई जिसमें दिखाया गया है कि युवती ने अपने पेट भरा एक बैग टाँगा हुआ है और वह अंदर जाते हुए दिखाई दे रही है। तो उसके 20 मिनट बाद वह बिल्डिंग के सबसे ऊपर वाले फ़्लोर पर पहुँच गई और वहाँ से उसने छलांग लगा दी। मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर थाने की पुलिस मौक़े पर पहुँची और एफएसएल की एक टीम को भी बुलाया गया। जाँच के दौरान पुलिस को युवती के पास से एक बैग बरामद हुआ जिसमें उसके कॉलेज की ID कार्ड मिला जिसके बाद उसकी पहचान विनीता के रूप में हुई।
READ ALSO: 5 महीने की बच्ची का रेप और मर्डर, कोर्ट ने चचेरे भाई को सुनाई मौत की सजा…