घर लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी को रास्ते पर ही मार दिया ..

0
In-chhattisgarh-couple-murdered-in-balrampur

छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां,गुरुवार को बलरामपुर में दंपती की हत्या कर दी गई, उन दोनों को किसी ने पत्थर से सिर कुचला और उसके बाद मार दिया गया । खबर है की, दोनों दंपती बाइक पर अपने बेटी के ससुराल से घर लौट रहे थे, तभी बीच में ये हादसा हो गया। लोगों ने जब उनके शव पड़े देखा तो इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के भेज दिए है। पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया है।

बताया जा रहा है की, विजयनगर क्षेत्र के गांव मेघुली के रहने वाले रहमतुल्लाह और उनकी पत्नी एसुननिशा दोनों अपनी बेटी के घर कुसमी के करमकली गांव गए थे, बेटी के घर से वो वापस अपने घर को लौट रहे थे, उसी दौरान वहां जंगल में दोनों की हत्या कर दी गई, उनके शव खून से लठ पथ रोड पर ही पड़े रहे।

जानकारी मिली है की, जब लोगों ने उनका शव देखा तो, शवों को देखकर ऐसा लग रहा है कि, किसी ने चलती बाइक पर हमला किया हो, और गिरने के बाद पत्थर से उनका सिर कुचल दिया हो।

सूचना के बाद, SP रामकृष्ण साहू और अंबिकापुर से फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है, इस मामले की अभी जांच की जा रही है, हत्या को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। जानकारी मिली है की, दंपती अपनी बेटी का विवाद सुलझाने ससुराल गए थे। पुलिस ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here