ऑनलाइन पढ़ाई ले ली छात्र की जान, नेटवर्क ढूंढने चढ़ा पहाड़ पर, पैर फिसलने से हुई मौत…

0
In search of network for online class student dies after falling from a hill

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते आम लोगों की जिंदगी पर काफी प्रभाव पड़ा है। लेकिन इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभाव स्टूडेंट्स की जिंदगी पर पड़ा है। स्कूल बंद होने की वजह से उनकी ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। इसी बीच ऑनलाइन पढ़ाई ने एक स्टूडेंट की जान ले ली। यह घटना ओडिशा के रायगड़ा जिला स्थित पद्मपुर प्रखंड के कंधापेंद्रगुड़ा गांव की है। मृतक की पहचान नरहरि जगरंगा का बेटा एंड्रिया जगरंगा (13) के रूप में हुई है। एंड्रिया कटक के एक मिशनरी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव में लो इंटरनेट कनेक्टिविटी की वजह से एंड्रिया अन्य छात्रों के साथ ऑनलाइन क्लास के लिए पहाड़ की चोटी पर चढ़ा था। इस दौरान का पैर पहाड़ी से फिसल गया और गिरकर उसकी मौत हो गई। उसके साथ गए अन्य छात्रों ने इस घटना की सूचना गांव वालों को दी। उसके बाद घटनास्थल पर गांव वाले और फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंचे और छात्र को ब्रह्मपुर स्थित अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक छात्र दम तोड़ चुका था।

READ ALSO: हरिद्वार: ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल ने सरकारी बंदूक से खुद को मारी गोली, खुदकुशी की वजह साफ नहीं…

READ ALSO: उत्तराखंड: युवाओं के लिए खुशखबरी, समूह-ग में होगी 1500 पदों पर भर्ती….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here