एक ओर देश जहां कोरोना से परेशान है। तो वहीं मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक ऐसा गांव भी है जहां अब तक एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है। पूरा गाँव कोरोना मुक्त है। इस गाँव का नाम जनकपुर गांव है। यह सागर जिले के केसरी ब्लॉक में स्थित है। जनकपुर गांव में अब तक एक भी कोरोना मरीज का न होना गांव वालों के ऐतिहासिक फैसले का ही नतीजा है। यहां खुद लोगों ने मिलकर पूरा गाँव सील कर दिया। इसके लिए गाइडलाइन्स भी जारी किए। नियम तोड़ने वाले से जुर्माना भी वसूलते हैं।
ग्राम पंचायत के सहायक सचिव भरत सिंह लोधी ने कहा कि जैसे ही राज्य में संक्रमण फैलने लगा। गांव के लोगों ने इससे निपटने के लिए आपस में ही एक बैठक बुलाई। बैठक में तय हुआ कि न कोई गाँव में आएगा और न ही कोई गाँव से बाहर जाएगा। ग्रामीणों ने पूरे गांव में खुद ही कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया। लोग अपने अपने घरों में बंद हो गए। इसका नतीजा यह रहा कि अभी तक पूरे गांव में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला।
बिना मास्क घर से बाहर निकलने पर ग्राम पंचायत ने जुर्माना भी तय किया। जिसके अनुसार मास्क न पहनने पर 20 रुपये का जुर्माना लिया जाता है। वहीं एक जन औषधि केंद्र और भाप केंद्र भी खुलवाया गया। यहां आकर ग्रामीण रोज भाप लेते हैं। गांव से बाहर जाने वाले जितने भी रास्ते हैं, उनपर ग्रामीणों को ही अलग अलग शिफ्ट पर ड्यूटी पर लगाया जाता है।
जनकपुर गांव की आबादी 1465 लोगों की है। इनमें से 338 लोग ऐसे हैं जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है। गांव में वैक्सीनेशन का कार्य भी शुरू हो चुका है। जिसके तहत 45 साल से अधिक की आयु के कुल 338 लोगों में से 325 का वैक्सीनेशन हो चुका है। ग्रामीणों द्वारा सतर्कता का ही परिणाम है कि अब तक गांव कोरोना से मुक्त है।
READ ALSO: शादियों में जाना है तो करवाना होगा कोरोना टेस्ट, कर्फ्यू बढ़ाने पर भी सरकार कर रही विचार…