क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल केरल के एक व्यक्ति ने ड्रग्स खरीदे। इस व्यक्ति का नाम के रहमान (K Rahman) है जो 24 वर्षीय है। हालांकि अब रहमान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपनी हिरासत में रखा हुआ है। रहमान को फॉरेन पोस्ट आफिस के जरिये जर्मनी से ड्रग्स मिलने वाले थे। बताया जा रहा है कि पार्सल जुलाई के अंत में एक गलत पते पर पहुंचा। जिसके बाद छानबीन से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को ग्रे और ब्राउन कलर के दो बैग मिले जिनमें कुछ ड्रग्स की गोलियां थी। लैब रिपोर्ट के अनुसार इस ड्रग का नाम एक्सटेसी पिल्स (Ecstasy Pills) है। यह भारत में बैन है। अधिकारियों ने कुल 750 गोलियां जब्त की। इनकी कीमत 20 लाख रुपये बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े: चमोली जिले में भूस्खलन के कारण 2 लोगों की मौत, अभी भी एक व्यक्ति के फंसे होने की संभावना
इसके बाद NCB ने ड्रग्स खरीदने वाले व्यक्ति को ढूंढने के लिए एक टीम बनायी। अंत में पूरे 19 दिनों की जांच के बाद केरल से बुधवार को रहमान को गिरफ्तार किया गया। रहमान ने बिटकॉइन के बदले ऑनलाइन ड्रग्स खरीदने का आर्डर दिया। रहमान इससे पहले भी ऐसा कई बार कर चुका है। वह अक्सर कॉलेज के छात्रों को यह ड्रग बेचा करता था। लेकिन इस बार ड्रग्स की डिलीवरी गलत एड्रेस पर होने के कारण वह पकड़ा गया। नारकोटिक ड्रग्स एंड साईकोट्रोपिक एक्ट के तहत रहमान के ऊपर मामला दर्ज किया जा चुका है।
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par