देंदुए ने ट्यूशन जा रहे बच्चो पर किया घात लगाकर हमला, पूरे इलाके में दहशत का माहौल…

सूत्रों के अनुसार आज रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लॉक के ग्राम बूढना में कुछ बच्चे ट्यूशन जा रहे थे तभी घात लगाए गुलदार ने उनपर त्वरित हमला कर दिया

0
Leopard aatacked children in rudraprayag Uttrakhand

उत्तराखंड राज्य में बीते दिनों गुलदार के घातक हमलों की ढेर सारी खबरें आने का जमावड़ा लगा है। हर दूसरे दिन गुलदार किसी न किसी को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है कहीं वह कामयाब हो जाता है तो कहीं उसके मुह से निवाला छूट जाता है। बीते दिन गुलदार ने श्रीनगर के पास मलेथा में चाहत होटल के पास एक महिला को रात्रि सोते समय ही अपना शिकार बना लिया था इसके साथ ही मलेथा में गुलदार ने 4 लोगों पर हमला भी किया। वहीं कुमाऊं स्तिथ कई क्षेत्रों में गुलदार ने कई लोगों के जनजीवन को बुरी तरह प्रभवित कर रखा है। अब इसी तरह की खबर रुद्रप्रयाग जिले से आ रही है जहां गुलदार ने ट्यूशन जा रहे बच्चों पर हमला कर दिया। वह तो ग़नीमत रही कि हमले में कोई हताहत नहीं हुई अगर थोड़ी सावधानी नहीं बरती गई होती तो परिणाम भयावह हो सकता था। आगे पढ़िए।

सूत्रों के अनुसार आज रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लॉक के ग्राम बूढना में कुछ बच्चे ट्यूशन जा रहे थे तभी घात लगाए गुलदार ने उनपर त्वरित हमला कर दिया। शुक्र हो कि बच्चों ने जरा सी सावधानी बरत ली वरना अंजाम खतरनाक हो सकता था लेकिन इसके साथ ही एक बच्चे को गुलदार के नाखून लगे हैं। वहीं गांव वालों ने इस बात की खबर वन विभाग को कर दी।

यह भी पढ़े: शहीद हुए हवलदार बिशन नेगी, चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में हो गए थे घायल…

ग्रमीणों ने वन विभाग की टीम पर आरोप लगाया है कि वन विभाग अभी भी अपने कार्य को करने के लिए आनाकानी कर रहा है। और शायद गुलदार द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम दिए जाने के समय का इंतज़ार जर रहा अक्सर ऐसा होता भी रहा है कि जब तक जंगली जानवर किसी की जान का कारण नहीं बनते तब तक विभाग उन पर कार्यवाही करने के लिए राजी नहीं होता। इसके साथ ही गांव वालों ने कहा है कि अगर आने वाले समय में कोई हताहत की खबर आई तो इसकी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी। इसके पहले गुलदार ने एक ग्रामीण महिला को अपना निवाला बनाने की कोशिश की थी। गांव वालों ने जंगल प्रसाशन से आग्रह किया है कि पिंजड़ा लगाकर इस गुलदार को पकड़ा जाय

कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here