आपको बता दें कि हरियाणा के पानीपत से आत्म हत्या का मामला सामने आया है। ज़िले के दीवाना गाँव के पास के रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति ने आत्मकथा हत्या करने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिसके बाद वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में उस व्यक्ति ने अपने ससुराली और पत्नी पर आरोप लगाए हैं।
मृतक युवक की पहचान वेदपाल के रूप में हुई है जो की हरियाणा के पानीपत ज़िले के दीवाना गाँव का रहने वाला था। आत्महत्या करने से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। उस वीडियो में उसने कहा कि क़रीब 8 साल से मैं अपने ससुराल वालों को प्रतिमाह 20, हज़ार रुपये देता हूँ।लेकिन दिन प्रतिदिन उनकी डिमांड बढ़ती ही जा रही हैओ।जिससे मैं पूरा करने में समर्थ हूँ इस वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूँ। वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के तुरंत ही बाद वेदपाल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
इसी बीच थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी थी। जिसकी पहचान वेदपाल दीवाना गाँव निवासी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मामले की कार्यवाही का शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। साथ ही मृतक के पिता जगदीश ने अपने बेटे की मौत का ज़िम्मेदार उसकी पत्नी और ससुराल वालों को ठहराया है। फ़िलहाल पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जाँच की जा रही है।
READ ALSO: 3 दिन पहले अगवा हुई थी दो साल की बच्ची, अब घर के पास नाले में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस….