चिल्लाती रही महिला, मनचले खींचते रहे साड़ी, वीडियो वायरल होने के बाद 4 गिरफ्तार…

0
Manchale kept pulling woman saree 4 arrested after the video went viral

आज के समय मे लोगो के अंदर दया भाव तो ख़तम होती नजर आ रही है। इसी के चलते एक महिला का शर्मनाक वीडियो बिहार के छपरा जिले से विरल हुआ है। जिस ने महिला के साथ अश्लीलता की सारी हदे पार कर दी। आधा दर्जन मनचले एक महिला की सडी खींचते रहे और महिला चिल्लाती रही,हद तो तब होने लगी जब मनचले महिला के प्राइवेट पार्ट्स से छेड़खानी करने लगे। महिला खुद को बचाने की कोसिस करती रही। तेजी से विरल हो रही वीडियो कुछ ही पलो मे पुलिस तक पहुँच गई जिस से पुलिस भी फास्ट हुई। रिपोर्ट के अनुशार् पुलिस ने मौके पर 4 को घिरफ़्तर कर लिए है जबकि 2 मनचले मौके से फरार है।

वीडियो मे दिख रहा है की महिला के चिल्लाने पर उसे बचाने के लिए बायक चला रहा युवक भागने की कोसिस करता रहता है।वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो साइबर टीम को लगाया गया। इसके बाद पता चला कि मामला दरियापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण चक चंवर का है। महिला अपने पुरुष मित्र के साथ बाइक पर आयी थी। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसके साथ अश्लीलता की ,इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण के एसपी संतोष कुमार ने साइबर क्राइम एंड सोशल मीडिया यूनिट की विशेष टीम गठित कर जांच का आदेश दिया। 6 अभियुक्तों में से पुलिस ने 4 को गिरफ्तार किया है।

वायरल वीडियो से की गई पहचान के आधार पर गिरफ्तार चार अभिजयुक्तों में दरियापुर थाना क्षेत्र के अकिलपुर गांव के राकेश कुमार, सामनचक के अरविंद कुमार, नीतीश कुमार, अमोद कुमार शामिल है। उन्होंने बताया कि वहीं इस मामले में दो अन्य अभियुक्तों की पहचान की गई है।

READ ALSO: बेखौफ होकर स्कूल में घुसे आतंकी, प्रिंसिपल और टीचर के सिर में मारी गोली…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here