बच्चा चोर बताकर भिखारन की जान लेने को उतारू थी भीड़, पुलिस ने बचाई महिला की जान…

0
People tired to kill a woman beggar by calling her child thief in Bhagalpur

आपको बता दें कि गुजरात के वलसाड से मॉब लीचिंग का एक मामला सामने आया है। जहाँ पर भीख माँग रही एक महिला पर भीड़ ने बच्चा चोरी का इल्ज़ाम लगाकर जमकर पीट दिया। मिली जानकारी के मुताबिक़ पता चला है कि महिला नवरात्रि के दौरान घर घर जाकर भीख माँग रही थी। 50 वर्षीय महिला पर लोगों ने आरोप लगाया कि वह बच्चा चोर है। इसके बाद उन्होंने उसे पकड़ा और जमकर पीटना शुरू कर दिया। उसी वक़्त उस इलाक़े में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने जब इस घटना को देखा तो उन्होंने उस भीड़ से महिला को बचा लिया। आपको बता दें कि यह मामला गुजरात के वलसाड के परियाँ गाँव का है।

पिटाई के दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके बाद पुलिस द्वारा उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। पिटाई के दौरान वहाँ मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ अज्ञात लोगों पर मॉब लीचिंग का आरोप लगाकर मुक़दमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस द्वारा इस मामले की जाँच की जा रही है। साथ ही वायरल वीडियो के ज़रिए पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने महिला को बच्चा चोर समझकर पिटाई की उन पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी।

READ ALSO: ट्रेन हादसे में शहीद प्रदीप रावत का शव पहुंचा गांव, कई नम आंखों ने दी श्रद्धांजलि….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here