आपको बता दें कि हरियाणा के रोहतक जिले के विजयनगर कॉलोनी में शुक्रवार को हुई 4 लोगों की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। 20 साल के बेटे ने ही अपने मां बाप बहन और नानी की हत्या की थी। आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपी बेटे से यह राज उगलाया। वही रोहतक की एसपी राहुल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने का कारण था प्रॉपर्टी विवाद और आपसी कहासुनी। मिली जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी बहन के नाम थी, जिस वजह से अभिषेक नाराज था। इसलिए उसने इस कांड को अंजाम दिया। पुलिस ने चार दिनों तक संदिग्धों से पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी को सोमवार को पूछताछ के लिए उठाया और फिर सच सामने आया।
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार यह दोपहर को विजय नगर के रहने वाले प्रदीप मलिक, उनकी पत्नी, बेटी और सास की घर मे घुस कर गोलियों से हमला कर दिया। इसी दौरान प्रदीप मलिक, उनकी पत्नी और सास की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उनकी बेटी नेहा मलिक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। वही मुख्य आरोपी अभिषेक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और और BA फर्स्ट ईयर, जाट कॉलेज का छात्र है।
पुलिस व एफएसएल की संयुक्त जांच के दौरान टीम को ऊपर वाले कमरे से दो खाली खोल मिले व नीचे के कमरे से तीन खाली खोल बरामद हुए हैं। नीचे वाले कमरे में बबलू बेड पर लेटा हुआ था और और वह मोबाइल फोन और किसी से बात कर रहा था। जब उसे गोली मारी गई तो उसने अपना फोन कान और कंधे के बीच में लगा रह गया। दोनों कमरों में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने कमरों को लॉक कर चाबी अपने साथ ले गया। पुलिस ने वह चाबी भी बबलू के करीबी से बरामद कर ली है।