दोस्तों क्या हो जब आप कहीं जाने के लिये अपने जूते पहनने के लिये निकालें और जब जूता पहन रहें हों तो उसके अंदर से निकले सांप या फिर बिच्छु। जी हां दोस्तों तब आपकी हालत क्या होगी। ऐसा ही कुछ हुआ मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिले के SP मयंक अवस्थी के साथ जिन्होंने दफ्तर जाने के लिये जैसे ही अपने जूते निकाले और जूते के अंदर से मौजा निकालने के लिये हाथ डाला तो उनके हाथ लगा एक सांप जिसका कोई भी पूर्वानुमान उनको नहीं था इस घटना के बाद वह भी हैरान हो गए। आखिर यह क्या हुआ?
दरहशल सूत्रों के मुताबिक पन्ना जिले के एसपी मयंक अवस्थी सोमवार को सरकारी आवास से आफिस जा रहे थे इसके लिये लंच के बाद उन्होंने जैसे ही अपने जूते निकाले तो जूते के अंदर हाथ डालने पर उनको एक ज़हरीला सांप मिला जो छोटा था। मयंक का हाथ जैसे ही सांप पर लगा तो वह फुफकार मारने लगा। मयंक को अहसास हुआ कि उनको शायद सांप ने डस लिया। चूंकि मयंक को लगा कि हाथ में जलन हो रही है और शायद यह घातक भी हो सकता है इसलिए इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आफिस स्टाफ को दी। जिसके बाद खबर सुनकर सभी दंग रह गए।
तुरंत बाद SP मयंक अवस्थी ने पन्ना जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सारी घटना बताई फलस्वरूप जिला अस्पताल के सिविल सर्जन VS उपाध्याय SP बंगले में पहुंचे। आपको बता दें इसके डॉक्टर ने इनकी जांच शुरू की तो इसमें सांप के काटने के कोई लक्षण नहीं पाए गए। डॉक्टर कुछ घण्टे के लिये SP के साथ रहे लेकिन सब कुछ सामान्य ही था शायद हाथ वाली जलन मयंक के दिमाग का वहम था जो अक्सर सभी के साथ होता है।
राष्ट्रीय अस्पताल में जब अवस्थी अपनी जांच करवाने के लिये जबलपुर गए तो वहां उन्होंने पाया कि उनको इस घटना से लेकर कोई खतरा नहीं है। वे पूरी तरह चुस्त दुरुस्त हैं। दोस्तों बरसात का मौसम है इसलिए थोड़ी बहुत सावधानी जरूर बरतें। जब भी जूते पहनने को जाएं तो एक बार जूतों को झाड़ जरूर लें।
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par