मध्यप्रदेश के उज्जैन के शहर में एक युवती ने एक एटीएम चोर को सबक सिखाया। यह घटना दशहरा मैदान के पास एक एटीएम में हुई। दरअसल यहां एक युवती ने एटीएम से 10 हजार रूपए निकाले और उन्हें गिनने लगी। तभी पीछे से एक चोर ने आकर ईशा की पीठ पर चाकू अड़ा दिया। ईशा ने निडर होकर चोर को कोहनी मारकर गिरा दिया। आसपास के लोगों की मदद से चोर पकड़ा गया और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ईशा ने बताया कि “मैं एटीएम से 10 हजार रूपए निकालकर उन्हें गिन रही थी। तभी अचानक एक युवक ने पीछे से आकर मुझे पकड़ लिया। युवक के पास एक चाकू था। मैंने बिना डरे युवक के पेट पर कोहनी मारी जिससे वह गिर गया। इन सब के बीच मुझे चाकू से थोड़ी चोंट भी आयी। मेरे साथ मेरी एक बहन भी थी। उसने चिल्लाकर लोगों को मदद के लिए बुलाया। लोगों की मदद से हम चोर को पकड़ने में कामयाब रहे। फिर 100 नंबर पर फोन कर हमने पुलिस को इसकी जानकारी थी।”
मीडिया से बातचीत में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दशहरा मैदान के बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के पास यह घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई। शहर की ही निवासी ईशा इस एटीएम से 10 हजार की राशि निकाल रही थी। पैसे गिनते समय एक बदमाश ने उसे पीछे से पकड़ लिया। ईशा ने भी बहादुरी का परिचय देते हुए चोर को कोहनी मारकर गिरा दिया। फिर राहगीरों की मदद से लुटेरा पकड़ा गया। आरोपी का नाम दीपेश खोड़े है और वह वाल्मीकि नगर का निवासी है। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
READ ALSO: उत्तराखण्ड: 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया इंस्पेक्टर, हुआ गिरफ्तार, देखिए..