PUBG के टॉप अप के लिए 5000 रुपए उधार लिए थे, लौटा नहीं पाया तो पड़ोसी ने अपहरण कर उतार दिया मौत के घाट….

0
Unable to repay 5000 rupees PUBG top up loan neighbor kills 17 year old student in ujjain

मध्यप्रदेश के उज्जैन में PUBG ने एक और बच्चे की जान ले ली। जिले के नागदा में 17 वर्षीय बच्चे को उसके पड़ोसी युवक ने 5 हजार रूपए गेम के टॉप अप के लिए उधार दिए थे। जब बच्चा पैसे चुका नहीं पाया तो पड़ोसी ने उसका अपहरण कर गला दबाकर हत्या कर दी। शनिवार को युवक का शव एक जर्जर पड़ी बीसीआई कॉलोनी में पड़ा मिला। हालांकि पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी रविवार को कर ली।

दरअसल 17 वर्षीय रितेश गुर्जरवाड़िया को PUBG और फ्री फायर की लत थी। गेम का लेवल बढ़ाने के लिए उसे टॉप अप की जरूरत थी। इसलिए उसने अपने पड़ोसी से 5000 रुपए उधार लिए। इस बीच शनिवार शाम को रितेश कराटे सीखने गया हुआ था। लेकिन जब देर रात वह घर नहीं आया तो परिजन परेशान हो गए। इसी बीच रात 9:30 बजे रितेश के पिता राधेश्याम को रितेश के फोन से कॉल आया। आरोपी ने उनसे एक लाख रुपए की फिरौती की मांग की।

पिता राधेश्याम ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। तभी राधेश्याम के मोबाइल पर एक अंजाम नंबर से दुबारा कॉल आया जिसकी बाते सुन उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। कॉलर ने कहा कि उनके बेटे की लाश बीसीआई कॉलोनी में पड़ी हुई है। जाकर उठा लो। इसके बाद पुलिस की मदद से वे बीसीआई कॉलोनी गए जहां उन्हें रितेश का शव मिला। पुलिस ने जांच करते हुए रविवार को आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी पुलिस ने आरोपी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

READ ALSO: सड़क हादसे में BSF जवान की पत्नी और बच्चे की दर्दनाक मौत, जवान भी गंभीर रूप से घायल..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here