हरियाणा में पुलिस कस्टडी में मौजूद एक युवक की मृत्यु के बाद वहां माहौल बिगड़ा हुआ है। जी हां यह खबर मेवात की है। जानकारी के मुताबिक, मामला मेवात के जमालगढ़ का बताया गया है। यहां एक केस के दौरान फरीदाबाद पुलिस के द्वारा दो हफ्ते पहले तीन भाइयों की गिरफ्तारी हुई थी, जिनमे से एक का नाम जुनैद था। लेकिन इसी बीच जुनैद की मृत्यु हो गई। जिसके बाद परिजन एवं वहां के ग्रामीण गुस्साएं हुए है।
ग्रामीणों और परिजनों ने पलवल-होडल रोड पर जाम लगा दिया है। जैसे ही पुलिस वहां जाम खुलवाने पहुंची तो गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव और तोड़ फोड़ शुरू कर दिया साथ ही कुछ गाड़ियों पर भी आग लगा दी गई। साथ ही परिजनों ने पुलिस पर रिश्वत लेने और जुनैद को थर्ड डिग्री देने का आरोप भी लगाया है।यही नहीं उनकी यह भी मांग है कि अन्य दोनो भाई बेकुसूर है, इसीलिए उन्हे छोड़ देना चाहिए। इस घटना के बाद इस पूरे इलाके में बहुत हंगामा मच चुका है।
READ ALSO: IIT के इस प्रोफेसर ने बनाया जवानों की जान बचाने वाला हेलमेट, Helmet की यह है खास बात….