भारत सरकार के खिलाफ whatsapp द्वारा मुकदमा दर्ज, पढ़िए पूरी खबर…

0
Whatsapp sues Indian government in delhi high court says news media

भारत सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। खबरें थीं कि बुधवार को यदि व्हाट्सएप ने भारत सरकार के नियमों को नहीं माना तो उसे बन्द कर दिया जाएगा। समाचार एजेंसी के मुताबिक व्हाट्सएप ने भारत सरकार के खिलाफ कोर्ट में याचिका दर्ज करवाई है। कंपनी ने कहा कि भारत सरकार के यह नए नियम संविधान के मुताबिक गोपनीयता के अधिकार का उल्लंघन है।

Whatsapp ने कहा कि जो लोग प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं कंपनी केवल उन्हीं लोगों की पहचान उजागर करती है। अन्य सभी सोशल मीडिया कंपनी भी ऐसा ही करती है। भारत में व्हाट्सएप के लगभग 400 मिलियन यूजर्स है। यह संख्या अमेरिका की जनसंख्या से अधिक है। हालांकि न्यूज एजेंसी ने व्हाट्सएप द्वारा कोर्ट में याचिका की खबर की पुष्टि नहीं की है। फिलहाल व्हाट्सएप प्रवक्ता ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

कंफिडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने फरवरी 2021 में व्हाट्सएप की नई पॉलिसी के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज करवाई थी। CAIT ने कहा था कि कंपनी की पॉलिसी कानून का उल्लघंन कर रही है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर विचार करने से साफ साफ मना कर दिया था। Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ भी इसी महीने दिल्ली हाईकोर्ट में एक और याचिका दर्ज हुई थी। तब कहा गया था कि संविधान के मुताबिक कंपनी की नई प्राइवेसी पॉलिसी यूजर्स की प्राइवेसी राइट्स का हनन कर रही है। कोर्ट ने केंद्र सरकार और कंपनी से इस मामले में जवाब मांगा था।

READ ALSO: आर्मी CSD कैंटीन में होगा बड़ा बदलाव, सेना ने जारी किया ऑर्डर, होंगे ये बदलाव, पड़िए..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here