हमारे माननीय प्रधान मंत्री ने बहुत सी योजनाएं चलाई है उनमें से एक योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना भी है।यह योजना देश भर के लोगों को बैंक के लाभों और उनकी सुविधाओं से जोड़ने के लिए बनाई गई थी।2014 से इसकी शुरुआत हुई थी।इस योजना के तहत गरीब से गरीब व्यक्ति भी बैंक में अपना खाता खुलवा सकता है और अभी तक इस योजना के मध्यम से करीब 42.37 करोड़ खाते खोले गए हैं।इस योजना के माध्यम से किसी भी बैंक में खाता खोला जा सकता है।इस योजना के माध्यम से खाते खुलवाने के जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा जैसे फायदे भी है। आइए इस जनधन अकाउंट के फायदे जानते हैं
1. मोबाइल बैंकिंग की फ्री सुविधा
2. ओवरड्राफ्ट में 10 हजार तक की सुविधा
3. ब्याज सेविंग अकाउंट जितना ही मिलेगा
4. अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की कोई दिक्कत नहीं
5. रुपे कार्ड के द्वारा शॉपिंग और कैश निकाला जा सकता है
6. साथ ही इसमें 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी मिलती है साथ ही इसमें एक्सीडेम्टल इंश्योरेंस कवर भी है।
इस योजना के लाभ
1.एक्सीडेंट इंश्योरेंस- इस योजना के तहत व्यक्ति को दुर्घटना बीमा मिलता है, जो एक लाख रुपए का होता है।साथ ही व्यक्ति के अकाउंट में एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है जो 30,000 रुपए का है।यह सारा बीमा अकाउंट के डेबिट कार्ड में मिलता है।लेकिन इस सब के लिए पात्रता शर्तों का पूरा करना आवश्यक होता है। इस नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा इस प्रीमियम का भुगतान होता है।
2.पूरे देश भर में कहीं भी आसानी से मनी ट्रांसफर की जा सकती है।
3.अन्य सरकारी योजनाओं के पैसे भी खाते में आते है।
4. कुछ अन्य योजनाओं जैसे श्रमयोगी मानधन और पीएम किसान और श्रमयोगी योजनाओं के पेंशन के लिए भी खाता आसानी से खोला जा सकता है।
5. पेंशन प्रोडक्ट्स,बीमा, आदि इन सब को खरीदना आसान है।
इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए व्यक्ति के पास पैन कार्ड,नरेगा कार्ड,मतदाता पहचान पत्र और पासपोर्ट जैसे इन सरकारी डॉक्युमेंट्स (ओवीडी) में से केवल किसी भी एक दस्तावेज की जररूत है।
ALSO READ THIS:उत्तराखंड: सट्टे के शौक ने Bsc के छात्र को बना दिया चोरों का सरदार, कुल 16 हुई बरामद….
ALSO READ THIS:पुलिस के महिला हेल्पलाइन नंबर पर अनजान व्यक्ति ने अश्लील वीडियो भेजी, शिकायत हुई दर्ज, जानिए पूरा मामला…