Messi का सपना हुआ पूरा, ब्राज़ील को हराकर मेस्सी ने जीता अपना पहला अंतरास्ट्रीय खिताब, पढ़िए पूरी खबर..

0
Leonel messi lifts first ever international trophy copa america 2021

लियोनेल मेस्सी की टीम अर्जेंटीना ने ब्राजील को फाइनल में हराकर कोपा अमेरिका के खिताब को अपने नाम कर लिया है। 28 साल बाद अर्जेंटीना कोपा अमेरिका के खिताब जीत पाई है। इसमें खास बात यह है कि मेस्सी के करियर का यह पहला अंतरास्ट्रीय खिताब है। इससे पहले मेस्सी की टीम को 2015 और 2016 में कोपा अमेरिका के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार अर्जेंटीना ने ब्राजील को फाइनल में 1-0 से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है।

फाइनल में विश्व की दो सबसे बेहतरीन टीमें अर्जेंटीना और ब्राजील आमने सामने थी। इससे भी रौचक बात तो यह थी कि एक और अर्जेंटीना में मेस्सी थे तो वहीं दूसरी ओर ब्राजील में नेमार थे। दोनों विश्व के 3 सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से शिकस्त दी है। अर्जेंटीना के लिए खेल के 21वें मिनट में डी मारिया ने इकलौता गोल दागा। जिसकी मदद से अर्जेंटीना पिछली बार की चैंपियन ब्राजील को हराने में कामयाब रही।

वहीं दूसरी ओर भारतीय समय के अनुसार 11 और 12 जुलाई की रात 12:30 बजे यूरो कप 2020 का फाइनल खेला जाना है। फाइनल में इंग्लैंड और इटली आमने सामने होंगी। इंग्लैंड आखिरी बार 1966 में वर्ल्ड कप जीती थी। उसके बाद से अब तक इंगलैंड एक भी अंतरास्ट्रीय ट्रॉफी नहीं जीती पाई है। तो वहीं दूसरी ओर 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन इटली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यूरो कप का खिताब किस टीम के नाम रहेगा।

READ ALSO: कलयुगी मां: बेटी हुई तो कंबल में लपेटकर जिंदा दफनाया, पड़ोसियों की मदद से बची मासूम की जान, पढ़िए पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here