दुखद खबर: पहाड़ी से गिरने से एक और सेना के जवान की मौत, अपने जन्मदिन के लिए 3 दिन बाद आना था घर…

0
Army soldier dies after falling from hill, had to come home after 3 days for his birthday...
Photo: Zeenews.india.com

राजस्थान के सीकर के दुगोली गांव का बेटा भगवान राम नेहरा 7 दिसंबर को छुट्टी पर अपने गांव आने ही वाला था, कि उससे पहले ही एक आतंकी ऑपरेशन में शहीद हो गया। इस खबर को सुनते ही जवान के परिजन समेत पूरा गांव शोक में है ।बताया जा रहा है ,कि भगवान राम नेहरा की मौत एक पहाड़ी से गिरने के कारण हुई है।

जवान 4 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के बारामूला में लक्ष्मीपुरा पहाड़ी पर आतंकियों की तलाश के एक अभियान में था। व उसी दौरान अचानक पहाड़ी से गिर गया व मौके पर ही जवान की मौत हो गई। बारामुला में जवान के पोस्टमार्टम के बाद जवान का पार्थिव शरीर श्रीनगर एयरपोर्ट तक लाया गया व वहां से अब शव को हवाई जहाज से दिल्ली एयरपोर्ट ले जाया जाएगा। वहां से पार्थिव देह को सम्मान पूर्वक उसके गांव लाया जाएगा। तथा राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बता दें कि जवान दो बहनों का इकलौता भाई था व साथ ही एक 5 साल के बच्चे का पिता भी था। जवान की आकस्मिक मृत्यु पर माता -पिता और पत्नी का रो- रो कर बुरा हाल है व पूरा गांव भी शोक में है ।बताया जा रहा है कि जवान 7 दिसंबर को छुट्टी पर गांव आने वाला था व उसे 10 दिसंबर को अपने जन्मदिन पर व 11, 12 दिसंबर को भांजे की शादी में शामिल होना था ।लेकिन किसे पता था कि इससे पहले ही वह जवान भगवान को प्यारा हो जाएगा।ALSO READ THIS:आत्मरक्षा में सेना की फायरिंग से 14 लोगो की मौत, इंडियन आर्मी ने जारी किया बयान…

ALSO READ THIS:दुखद खबर: नागालैंड में हुए हमले में उत्तराखण्ड का लाल शहीद, वही 10 लोगो की मौत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here