उत्तराखंड के चंपावत जिले से दुखद खबर आ रही है, बताया जा रहा है की बनबसा के गढ़ीगोठ निवासी असम राइफल का 45 वर्षीय जवान नवीन जोशी शारदा नदी में बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तलाश में जुट गई है परंतु जवान का पता नहीं चल सका। पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से शारदा नदी का पानी मटमैला हो रखा है, और जिसकी वजह से जवान को ढूंढने में काफी मुश्किलें आ रही है।
चंपावत जिले के बनबसा के गढ़ीगोठ निवासी असम राइफल का जवान नवीन जोशी शारदा नदी के किनारे बैठे हुए थे, और इसी बीच नवीन जोशी और हर्ष बहादुर चंद नदी में गिर गए। हालांकि हर्ष बहादुर चंद तेल नदी से बाहर निकल गया परंतु शारदा नदी का बहाव तेज होने की वजह से नवीन जोशी बह गया। ALSO READ THIS:उत्तरप्रदेश: इंसानियत हुई शर्मशार, घर में पति के सामने पत्नी और नाबालिक बेटी से गैंगरेप..
घटना की जानकारी पुलिस विभाग को दी गई स्थानीय ग्रामीण की मदद से बनबसा पुलिस ने सर्च अभियान जारी है, लेकिन नदी का पानी मटमैला होने की वजह से ढूंढने में काफी दिक्कतें आ रही है।बताया जा रहा है की नवीन जोशी असम राइफल में तैनात है और हाल में ही घर छुट्टी आए थे। नवीन के दो बच्चे हैं। घटना के बाद से गांव में गम का माहौल है। और अभी तक जवान को कुछ पता नहीं चला है।
ALSO READ THIS:उत्तराखंड: डॉक्टरों ने कर दिखाया चमत्कार, 8 महीने की बच्ची के पेट से निकाला 800 ग्राम का ट्यूमर….