उत्तराखंड: फौजी को बुलेट खरीदने के चक्कर में लग गया 93 हज़ार रुपए का चूना, आप भी रहिए सावधान …जानिए क्या है मामला…

0
bullet-bike-fraud-case-in-roorkee-uttrakhand

रुड़की: उत्तराखंड में एक ठगी का मामला सामने आया है। जहां उत्तराखंड में एक फौजी को साढ़े 93 हज़ार रुपए का चूना लग गया, और यह ठगी बुलेट बाइक खरीदने के लालच में हुई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी मिली है की, साल 2020 सितंबर में वाटर स्पेर्ट्स हेतु रुड़की आए कर्नाटक निवासी फौजी लोकेश ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। बताया जा रहा है की, लोकेश ने मार्च 2021 में खरीदने के लिए बुलेट गाड़ी को खोजना शुरू किया, लेकिन उसे उस तरह की बाइक कहीं नहीं मिली जैसी वह चाहता था। उसके बाद बताया जा रहा है की, अब किसी के द्वारा उसे देहरादून से लीजा मैडम का फोन नंबर मिला।

फिर कथित के तौर पर महिला ने अपने पति का परिचय एक फौजी के रूप में करवाया, तो फिर महिला ने उनसे कहा की पति के पास इनफील्ड बाइक है, जिसे वह बेचना चाहते हैं। उसके बाद गाड़ी देखने के लिए लोकेश ने महिला से फोटो मांगी। लेकिन लोकेश को फोटो नही मिली और महिला का जवाब आया कि पहले आप पैसे भेज दीजिए, अगर गाड़ी पसंद नहीं आएगी तो उनके पैसे वापस हो जाएंगे। उसके बाद फौजी ने उसकी बातों में आकर 78 हज़ार 778 रुपए बैंक से ट्रांसफर कर दिए। वहीं फौजी को पैसे भेजने के बाद भी गाड़ी नहीं मिली। फिर लोकेश ने उनसे पूछा तो उसने कहा की पैसे कम हैं और पैसे डालो। उसके बाद फौजी लोकेश ने मना कर दिया।

लेकिन फिर लोकेश ने बताया की उसने उनके द्वारा दिए गए अन्य एकाउंट चेक किए तो उसने गलती से 14 हजार 800 रुपये फिर ट्रांसफर हो गए। और अब ना तो उन लोगों का फोन लग रहा है, और ना बाइक ही मिली। ना ही रुपए वापस आए। वहीं अब लोकेश ने पुलिस को तहरीर दी है। वहीं इस ठगी के मामले में कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल नंबर और एकाउंट नंबर की डिटेल निकलवाई जा रही है। जल्द ही खुलासा हो जाएगा। हम जल्द ही इस ठगी गिरोह का पता लगा रहे हैं।

Also Read This:BSF Recruitment 2021: बीएसएफ में इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के पदों पर आई भर्ती..पड़े पूरी जानकारी..

Also Read This:दुखद: सेना की गाड़ी के नीचे आने से शादी में जा रही लड़की की दर्दनाक मौत..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here