हमारे देश में फुटपाथ पर कई लोग सोते हैं, लेकिन बहुत बार लोगों को यहां सोना महंगा पड़ जाता है। ऐसा ही मामला हरिद्वार के दुधाधारी चौक से सामने आया है। यहां नशे की हालत में एक व्यक्ति ने फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों पर कार चढ़ा दी।यह घटना शनिवार के सुबह के पौने चार बजे की है। कार चालक का नाम राहुल कुमार है जो शामली भैंसवाल हाल का रहने वाला है।वह एक लेबर ठेकेदार है।
दो लोगों पर कार चढ़ जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंचकर दूसरे घायल व्यक्ति को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल भर्ती करवा चुका है। घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल व्यक्ति का नाम दीपक बताया जा रहा है जो भूपतवाला का निवासी है।
मृत व्यक्ति के शव को मोर्चरी पहुंचा दिया गया है,लेकिन अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
READ ALSO: उत्तराखंड: पुलिस के 2 जवान समेत दो युवा चरस के साथ गिरफ्तार..