अफसोस होता है इस बात पर कि हमारे देश में कुछ इतनी घटिया सोच के लोग हैं जो देश में होने वाली हर घटना पर नकारात्मक ही बोलते हैं। एक तरफ जहां कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर पूरा देश शोक मना रहा है वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इस दुखद समय में भी अपनी घटिया बातों से देश में जिंदगी फैला रहे हैं।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत अन्य सभी 13 लोगों के निधन पर देश के हर व्यक्ति की आंखें नम है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो दिवंगत लोगों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं ।इन्हीं लोगों मे एक नाम है चमोली निवासी हरेंद्र सिंह का। लोगों ने शिकायत की है कि बुधवार को जब जनरल विपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ तो हरेंद्र सिंह व्हाट्सएप ग्रुप पर जनरल बिपिन रावत के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए नजर आए ।
सीएम धामी ने आदेश दिया था कि इस प्रकार के अवांछनीय तत्वों से सख्ती से निपटा जाए ।इसीलिए चमोली पुलिस द्वारा हरेंद्र सिंह को उसकी इस हरकत पर गिरफ्तार कर लिया गया है। व पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि इसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।ALSO READ THIS:लड़खड़ाती आवाज में ऊटपटांग बोलते नजर आए दीपक चौरसिया, शो से हटाया गया, वीडियो हुआ वायरल देखिए…
माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी के निर्देशानुसार दिवंगत सीडीएस जनरल #BipinRawat जी के निधन पर व्हाट्सएप ग्रुप पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले थराली, चमोली निवासी हरेन्द्र सिंह, उम्र 44 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस पर कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी। @ANI pic.twitter.com/gOb5qfnW9w
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) December 11, 2021