राज्य में कोरोना लगातर अपने पैर पसार रहा है। सरकार ने कई जगह पर कर्फ्यू भी लगाया है लेकिन, उसका भी कोई ज्यादा असर देखने को नही मिला है। राज्य में लगातार नए मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, वहीं मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। लगभग सभी जिलों में कोरोना के कारण हालात खराब हो रहे हैं। और इनके अलावा 5 जिले ऐसे हैं, जहां परिस्थितियां बेकाबू हो रही हैं। सबसे पहले देहरादून जिले है, जहां अब तक 66,902 पॉजिटिव केस पाए गए हैं और उनमें से 46,362 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। आपको जानकारी दे दें की, देहरादून का रिकवरी रेट अन्यजिलों के मुकाबले कम है। देहरादून जिले में एक्टिव केस अब 18,497 हैं। और बात करें अगर मृत्यु दर भी देहरादून में अन्य जिलों के मुकाबले सबसे अधिक है। देहरादून में अब तक 1,587 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। आपको बता दें की, देहरादून जिले में बीते रविवार को 7,449 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। और देहरादून में बीते 24 घंटे में 2,580 नए केस मिले हैं।
इसके बाद आता है हरिद्वार जिला, जहां पर अब तक 33,658 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिनमें से 22,262 मरीज स्वस्थ हो गए हैं हो गए हैं। वहीं अब हरिद्वार जिले में 10,352 पॉजिटिव केस हैं। और हरिद्वार जिले में अब तक 262 मरीजों की मृत्यु हो गई है।बीते रविवार को हरिद्वार जिले में 5,624 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए जिसमे से 5,032 टेस्ट नेगेटिव आए हैं और 628 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। और अब तीसरे स्थान पर आता है नैनीताल जिला जहां, अब तक 23,786 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिनमें से 16,227 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब जिले में कुल 7,007 मरीज पॉजिटिव हैं। नैनीताल जिले में अब तक 425 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। वहीं बीते रविवार को नैनीताल जिले में 436 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 1090 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बीते रविवार को नैनीताल जिले से 1,134 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए।
उसके बाद आता है यूएसनगर जिसमे अब तक 20,166 पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिनमें से 15,033 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब जिले में 4,485 एक्टिव केस मौजूद हैं, वहीं यूएस नगर में अब तक 194 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। बीते रविवार को यूएस नगर से 2,101 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए, जिनमे से 703 सैंपल नेगेटिव आए हैं और बाकी126 सैंपल पॉजिटिव आए। अब आता है पौड़ी गढ़वाल। आपको बता दें की, यहां अब तक 9,519 संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 5,662 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब जिले में 3,288 मरीज बचे हुए हैं। वहीं पौड़ी जिले में कुल 111 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। रविवार को 1,237 सैंपल जिले से टेस्ट के लिए भेजे गए जिनमे से 234 नए केस पाए गए, वहीं 950 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई । तो इस तरह राज्य में हर रोज मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। घर पर रहिए सावधान रहिए।
ALSO READ THISसभी बारातियों के सामने दुल्हन ने दूल्हे से पूछा 2 का पहाड़ा, जवाब न दे पाने पर दुल्हन ने शादी करने से किया इनकार
ALSO READ THIS:भुवन जोशी के मौत के दिन आखिर ऐसा क्या हुआ था? सुनिए भुवन के दोस्त का इंटरव्यू..जिसमे उसने किया सारा खुलासा..