फर्जी सेना के जवान ने किसान को लगाया 3.50 लाख का चूना, ठगने का तरीका जान सब हैरान…

0
Fake army jawan duped the farmer of 3.50 lakh, everyone was surprised to know how to cheat...
Photo Credit: Bhaskar.com

वर्तमान समय में ऑनलाइन धांधली के कई मामले सामने आ रहे हैं ।आए दिन कई लोग इसके चलते अपने लाखों रुपए गवां बैठते हैं ,और लुट जाते हैं । ये फ्रॉड लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए सामान्य लोगों को अपने बातों में फंसाते हैं व उसके पश्चात उनका बैंक खाली कर देते हैं ।ऐसा ही एक मामला सामने आया है हरियाणा के अंबाला से ।यहां एक व्यक्ति ने खुद को सेना का जवान बताकर एक किसान से ट्रैक्टर बेचने के नाम पर ₹320000 रुपए हड़प लिए। किसान परमजीत सिंह अंबाला के नान्योला गांव का रहने वाला है।

किसान ने बताया कि उसने OLX पर सेना के जवान द्वारा ट्रैक्टर बेचने का एक विज्ञापन देखा था। किसान को ट्रैक्टर की कीमत सही लगी तो उसने फौरन उस व्यक्ति को फोन किया और व्यक्ति ने किसान को बताया कि वह सेना का जवान है। व ट्रैक्टर भी आर्मी की ही ट्रांसपोर्ट के जरिए भेजा जाएगा । ALSO READ THIS:छुट्टी लेकर घर आ रहे कुमाऊं रेजिमेंट के जवान की दर्दनाक मौत, प्लेटफार्म पर ट्रेन के साथ घसीटते हुआ गया जवान….

Fake army jawan duped the farmer of 3.50 lakh, everyone was surprised to know how to cheat...
Photo Credit: Bhaskar.com

उस व्यक्ति ने बाकायदा किसान को ट्रांसपोर्ट सर्विस की स्लिप भी भेजी और वह स्लिप वास्तव में इंडियन आर्मी की गई थी ।वह व्यक्ति जो सेना का जवान होने का दावा कर रहा था उसने अपनी सभी आर्मी के दस्तावेज भी किसान को भेजें। ऐसे में किसान का उस व्यक्ति की बातों में आना स्वाभाविक था। किसान ने सभी सबूत देखकर व्यक्ति पर विश्वास कर 3,20,000 रुपए ऑनलाइन पेमेंट कर दिए। ALSO READ THIS:लड़ाकू विमान म‍िग-21 का पह‍ि‍या चुरा ले गए स्कार्पियो सवार, लखनऊ में जाम के बीच ट्रेलर से ऐसे ले गए चोर…

शुरुआत में किसान ने 1 लाख ही भेजे थे और कहा कि वह बाकी पैसे ट्रैक्टर मिलने पर ही पेमेंट करेगा ।लेकिन ठग ने किसान को धमकी दी कि यदि उसने बाकी का पेमेंट नहीं किया तो ट्रैक्टर नहीं भेजा जाएगा ।किसान को लगा कि उसके 1 लाख रुपए डूब जायेंगे ।इसीलिए उसने अपने रिश्तेदारों के जरिए बाकी 2,20,000 रुपए अलग-अलग खातों से उसको पेमेंट कर दिए। पर सारी कीमत देने के बाद भी जब ट्रैक्टर नहीं पहुंचा तो किसान ने इस बात की रिपोर्ट थाने में दर्ज की। इसके पश्चात जब सच का पता चला तो उसने खुद को यूपी निवासी वरिंदर सिंह बताया ।अभी पुलिस द्वारा इस मामले की पूरी जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here