भारतीय वायुसेना में 10वी पास युवाओं के लिए निकली इन पदों पर भर्ती.. सैलरी 56,900 तक,जल्दी करे आवेदन..

0
Indian Air force multi task staff recruitment in gurugram

गुरुग्राम: भारतीय वायुसेना ने गुरुग्राम में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक बहुत बड़ा अवसर प्रदान किया है। आपको बता दें की, भारतीय वायुसेना ने कुक ,स्टेनो, फायरमैन, मल्टी टास्क,कारपेंटर और हाउसकीपिंग स्टाफ के लिए अधिसूचना जारी की है। आपको बता दें की, पुरुष और महिला वर्ग दोनों ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का तरीका ऑफलाइन तय किया गया है।

वहीं, अलग – अलग पदों के लिए वेतन एवं योगिता मांगी गई है। हाउस कीपिंग स्टाफ और मल्टी टास्क स्टाफ पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार को दसवीं पास होने चाहिए। और इसके लिए वेतनमान 18000-56900 / रूपये दिया जाएगा।उसके बाद के लिए उम्मीदवार को दसवीं पास होने चाहिए।फायरमैन के पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार दसवीं पास तथा फायर फाइटिंग प्रमाण पत्र और उम्मीदवार शारीरिक रूप से भी सक्षम होने चाहिए। इसके लिए वेतनमान 19900-63200 तय किया गया है।वहीं, कुक साधारण ग्रेड के लिए उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए और उनके पास कैटरिंग का डिप्लोमा का प्रमाण पत्र तथा 1 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है। इसके लिए वेतनमान

19900-63200/ रुपए दिया जाएगा। कारपेंटर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए और उनके पास संबंधित ट्रेड से आईटीआई या संबंधित ट्रेड में भूतपूर्व सैनिक होने चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। तथा आयु की गणना अंतिम तिथि के अनुसार ही की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार कुछ छूट भी दी जाएगी।इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें। वहीं, आपको बता दें की इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नही लिया जायेगा।

आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेजों में मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिए तथा निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि को आवेदन के साथ भेज दे। शैक्षिक व व्यावसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र, जन्मतिथि हेतु प्रमाण पत्र,

यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि, और एक स्वयं का डाक पता लिखा ₹10 की टिकट लगा लिफाफा,यदि उम्मीदवार को कोई अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि, दिव्यांग/ ईडब्ल्यूएस /भूतपूर्व सैनिक होने पर संबंधित प्रमाण की प्रतिलिपि और दो अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो भेज दें।भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र 16 जून 2021 तक आवश्यक दस्तावेजों कि स्वयं सत्यापित प्रतिलिपिओ के साथ डाक के माध्यम से भेज दे। उम्मीदवार को सभी दस्तावेज इन पदों पर भेजना होगा।

1. Carpenter (UR),Fireman(UR) SC OBC EWS ESM CO. Air Station park, Air force

2. Air Force Station, Gurugram, Haryana, 122005

2. Cook, ( UR, SC, OBC, ESM, Fireman, ( UR, SC, OBC, EWS, ESM,) MTS(UR, OBC, EWS, PH, ESMLHKSIUR, OBC EWS PH ESM

A. O. C Base Repair Deptt. Air Force, Station

Chandigarh – 160003

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here