यहां पैराशूट नही खुलने पर 15 हजार फीट की ऊंचाई से गिरा सेना का जवान,उसके बाद जो हुआ वो अविश्वशनीय था..

0
jawan fell from a height of 15 thousand feet after parachute did not open

लंदन: अमरीका से एक बड़ी खबर सामने आ रहीं है खबर अमेरिकी सैनिकों से जुड़ी है, बताया जा रहा है की अमेरिकी सैनिकों का प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान एक ब्रिटिश सैनिक का पैराशूट पूरा नहीं खुल पाने से वह 15 हजार फुट की ऊंचाई से एक घर के अंदर जा गिरा। यह घटना 6 जुलाई की है, जब एक ब्रिटिश सैनिक का हाई एल्टीट्यूड लो ओपनिंग जंप पूरी तरह पैराशूट नहीं खुल सका और वो सैनिक 15 हजार फुट की ऊंचाई से कैलिफोर्निया स्थित एक छत पर जा गिरा। वहीं अभी तक इसकी जानकारी नही मिली है की उस पैराशूटर का नाम क्या था और वह सेना कि कौन सी टुकड़ी से था और वह किन अमेरिकी सैनिकों के साथ अभ्यास कर रहा था, हालांकि बताया जा रहा है की ब्रिटिश दूतावास ने इसकी जानकारी नहीं दी है।

हालांकि यह पता चला है कि यह अभ्यास कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड बेस कैंप रॉबर्ट्स से किया जा रहा था। वहीं, इस बात की जानकारी नेशनल गार्ड के प्रवक्ता ने दी है। बताया जा रहा है की सैनिक जब पैराशूट उड़ा रहा था तो उसने अपने पैराशूट को खोलने की कोशिश की तो उसका पैराशूट पूरी तरह से नहीं खुला और जिसके कारण वह उत्तर में 15 हजार फुट की ऊंचाई से एटास्केडरो में एक घर की छत को तोड़ते हुए सीधे किचन में आकर गिर गया। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की वह सैनिक जिस घर में गिरा उस वक्त उस घर में कोई नहीं था, और लोगों ने पैराशूटर को गिरता देखा तो उसके बाद पास के पड़ोसियों ने 911 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी और फिर उसकी मदद करने के लिए दौड़े।

वहीं, इस बात की जानकारी एटास्केडरो पुलिस विभाग ने अपने फेसबुक पेज पर सांझा की। वहीं पुलिस ने बताया कि जब वो वहां पहुंचे तो वह होश में था लेकिन दर्द से तड़प रहा था, उसे कोई गंभीर चोट नहीं लगी थी, जिसके बाद उसका इलाज एटास्केडरो फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज द्वारा किया गया था।वहीं, ये बताया गया है की अमेरिकी सैन्य 2014 मिलिट्री फ्रीफॉल ऑपरेशंस फील्ड मैनुअल के अनुसार HALO जंप के दौरान एक व्यक्ति को 35 हजार फीट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर से गिराया जाता है और वो पैराशूट तभी खोलता है

jawan fell from a height of 15 thousand feet after parachute did not open
Photo: Oneindia.Com

जब वो 6 हजार फीट या उससे कम ऊंचाई पर आ जाए। बताया जा रहा है की ब्रिटिश दूतावास ने बताया कि सैनिक अब ठीक हो रहा है। वहीं, ब्रिटिश दूतावास ने सैनिक की मदद करने वाले पड़ोसियों का भी धन्यवाद किया। वहीं गनीमत ये रही कि जवान बच गया। और मौके पर पड़ोसियों ने उसे पुलिस की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया।जवान की किस्मत ने भी उसका साथ दिया वरना इतनी ऊंचाई से गिरना तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं।ALSO READ THIS:देश से गद्दारी, आर्मी को सब्जी सप्लाई करने वाला शक्श निकला ISI का जासूस, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here