बीते सोमवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन मे नाबालिग लड़की ने होटल से कूदकर अपनी जान दें दी। होटल मे वह अपने बॉयफ्रैंड के साथ आई थी जो कि नाबालिग था। दोनो ने होटल मे खुद को शादीशुदा बताकर एक कमरा ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कि जिसमे पता चला कि दोनो नाबालिगो ने उज्जैन के होटल मे खुद को शादीशुदा बताकर चेक इन किया। शादी शुदा होने के झूठे सबूत दिखाए। होटल मे चेक इन करने के कुछ देर बाद लड़के का दोस्त भी आ गया। फिर कुछ ही देर मे लड़की ने होटल की तीसरी मंजिल की खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली।
लड़की पर था लड़के को शक, पूछताछ के बाद बॉयफ्रेंड ने बताया कि उसको लड़की पर शक था कि उसका चक्कर उसके दोस्त के साथ चल रहा था। इसलिए वह उससे मिलने होटल आया। लड़के ने दोस्त के सामने लड़की पर हाथ उठा दिया जिसकी वजह से उसने अपनी जान दें दी।
बॉयफ्रेंड और होटल के मैनेजर पर मुकदमा दर्ज, होटल मे नाबालिगो की फ़र्ज़ी पहचान देखकर एंट्री देना और बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर लड़की को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करना। होटल मैनेजर और बॉयफ्रेंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ये भी बताया कि सोमवार को हुई आत्महत्या का होटल मे ठहरे दूसरे नाबालिगो से कोई सम्बन्ध नही है।
हादसे के समय होटल मे थे बहुत सारे लोग, पुलिस ने होटल मे बहुत सारे लोगो से गवाही ली और बताया कि कहा कि यहाँ पर कई लोग रुके हुए है। होटल मे रुके कई लोगो ने दोनो लड़को को लड़ाई करते हुए देखा। उनके बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए है। पुलिस ने ये भी बताया कि उनके माता पिता ने दोनो नाबालिगो की गायब होने की रिपोर्ट दर्ज नही करवाई। और उनको पता भी नही था के वह दोनो होटल मे रुके है।
READ ALSO: पत्नी को पीट रहा था गोद लिया बेटा, बीच बचाव करने आई मां तो पीट पीटकर कर दी हत्या…