छत्तीसगढ़ मे बुधबार की शाम को कोरबा क्षेत्र के बालको थाना के अंतर्गत सेक्टर पांच मे एक बच्चा जिसका नाम सात्विक राव (ढाई साल) है, ने अपनी माँ जिसका नाम प्रमिला राव है, से दूध पीने की जिद की तो उसने बड़ी बेहरहमी से अपने बेटे को ज़मीन पर पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रमिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल कि तो पता चला कि बच्चा बार बार अपनी माँ से दूध मांग रहा था। जिससे प्रमिला को गुस्सा आ गया और उसने सात्विक का सर ज़मीन पर मार दिया। उन्होंने बताया कि बच्चा घायल हो गया है। जब इस मामले कि सूचना उसके परिवार वालो को मिली तो वह बच्चे को हॉस्पिटल ले गए लकिन वहाँ पहुंचकर डॉक्टर ने उसको मरा हुआ बता दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब यह घटना हुई तब घर पर प्रमिला की सास व ससुर थे। प्रमिला का पति रामचंद्र राव बच्चो की ट्रेनिंग सेंटर मे अध्यापक है। तब वह घर से बाहर था। उन्होंने ये भी बताया कि साल 2014 से प्रमिला की मानसिक हालत ठीक नही है इसके लिए उसका इलाज़ भी चल रहा है। पुलिस ने कहा कि जब हमें इस मामले की सूचना मिली तब घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया और महिला को गिरफ्तार भी कर लिया गया। पुलिस प्रमिला से पूछताछ कर रही है।
READ ALSO: एक घंटे तक बच्ची के गले में लिपटा रहा किंग Cobra, जैसे ही नींद खुली कर दिया जानलेवा हमला….