ब्रेक पर खड़ा हो गया ड्राइवर, और बचा ली 22 सवारियों की जान…

0
Sirmaur Bus Accident: The bus driver saved the lives of 22 passengers with his courage.

Simaur Bus accident: आजकल सड़क दुर्घटनाओं के होने की खबरे लगातार सामने आ रही है।आज की खबर भी कुछ इसी से जुड़ी है।खबर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरिपार इलाके से है,वहां एक भयंकर बस हादसा होने से बच गया।जी हां ,चालक की हिम्मत की वजह से बस में मौजूद करीब 2 दर्जन लोगों की जान बच गई।यदि चालक ने हिम्मत न दिखाई होती तो सभी सवारियों को लेकर बस करीब 300 मीटर गहरी खाई मे गिर जाती।चालक का नाम सतपाल है जो सतौन निवासी है।

ALSO READ THIS:उत्तराखण्ड में बड़ा हादसा, खाई में गिरा कार, नैनीताल घूमने जा रहे नवविवाहित पति-पत्नी की मौत..

बस में मौजूद सवारियों ने बताया कि चालक ने अंतिम क्षण तक ब्रेक को दबाए रखा और हाथ से हैंडब्रेक को पूरी ताकत से खींचे रखा।इसी दौरान सभी सवारियां बस से नीचे उतरने में सफल रही।जब सभी लोग नीचे उतर गए तो उन्होंने मिल कर बस के टायर के नीचे ओट लगाकर सभी ने मिलकर चालक को भी बाहर निकाल लिया।इस हादसे के बारे में पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि सभी चालक और सवारियां सुरक्षित है।

ALSO READ THIS:गाने सुनते समय युवक के कान में फटा ईयरफोन, युवक की मौत..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here