सहावर थाने से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला पुलिस कर्मी ने आत्महत्या करने की कोशिश की है।और अपनी आत्महत्या का कारण एसएचओ को बताया है।जी हां, पुलिसकर्मी का नाम वैशाली पुंढीर है।उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमे उन्होंने के लिखा कि वह एसएचओ से परेशान होकर आत्महत्या कर रही है। उन्होंने फांसी पर लटक कर आत्महत्या करने की कोशिश की।लेकिन वहां तैनात हुए अन्य पुलिस कर्मियों की सूझबूझ से वैशाली को फंदे से उतारा गया,साथ ही अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया।
इस समय कांस्टेबल वैशाली पुंढीर की तैनाती सहावर थाने में थी।जब उन्होंने खुद को फांसी लगाई,उसी दौरान वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हे लटकता देखा और जल्दी ही सबने धैर्य और सूझबूझ से उन्हे फांसी के फंदे से जल्दी ही नीचे उतार दिया। लेकिन सब के मन में इस मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे थे।वैशाली ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया। सुसाइड नोट क्यों लिखा।इन सभी सवालों से सहावर थाना पुलिस घिर चुका है।जांच पड़ताल के चलते ही सच सबके सामने आ पाएगा।
वहीं सहावर के सीओ शैलेन्द्र प्रतिहार का कहना है कि महिला कास्टेबिल वैशाली की ड्यूटी पर कुछ तबीयत खराब हुई,इस कारण उन्हे ड्यूटी को छोड़कर जाना पड़ा,इसी बात पर कोतवाल और उनके बीच नोक झोक हुई और उन्होंने यह कदम उठाया।इस समय वैशाली पूर्ण रूप से स्वस्थ है और अब कोई परेशानी की बात नहीं है। ALSO READ THIS:में शादी करके करके फस गया हूं, CISF जवान ने पत्नी को उतारा मौत के घाट और खुद भी कर लिए सुसाइड, सुसाइड नोट में बताई इसकी वजह..
ALSO READ THIS:हाईवे बनाने के लिए इस महिला ने सरकार को नहीं बेची जमीन, फिर सरकार ने किया कुछ ऐसा, देखिए वीडियो..