CM ने आतंकी हमले में शहीद गोरखपुर के जवान के परिवार को दिए 50 लाख, स्वजन को देंगे सरकारी नौकरी नौकरी..

0
Yogi adityanath gave 50 lakh rupees to the family of martyred gorakhpur jawan in terrorist attack

गोरखपुर: आतंकी हमले में शहीद हुए शाहपुर के दरगहिया मौर्या टोला निवासी, जवान नवीन कुमार सिंह की वीरता और शौर्य का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वजन को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और जिले की एक सड़क शहीद के नाम पर करने की घोषणा की है।अपको बता दें की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर सेना के जवान नवीन कुमार के शौर्य व वीरता को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। और इसके अलावा उन्होंने ट्वीटर पर यह भी घोषणा की है कि शहीद के स्वजन को 50 लाख रुपये, वहीं उनके परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी देंगे। और ये ही नही जनपद की एक सड़क पर शहीद नवीन कुमार सिंह के नाम होगा।

अपको बता दें की,सोमवार को जवान नवीन आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। वो अपने चारों भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। उनकी अभी शादी भी नहीं हुई थी, और वह मूल रूप से खजनी के भगवानपुर गांव के रहने वाले थे। उनके पिता जयप्रकाश सिंह भी सेना में थे। वह साल 2006 में सेना में शामिल हुए थे। वह नंदानगर के दरगहिया में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। उसके बाद साल 2015 में नवीन सेना के 9 आरआर कोर में भर्ती हुए थे। स्वजन ने बताया कि, अभी उनकी तैनाती दक्षिणी काश्मीर के कुलग्राम में थी। वो किसी काम से श्रीनगर आए थे । जहां आतंकी हमले में शहीद हो गए।

वहीं, बेटे के शहीद होने की खबर सुनने के बाद मां उषा सिंह और दादी शकुंतला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता जयप्रकाश के चार संतानों में सबसे बड़ी दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। नवीन से बड़े विकास लखनऊ में प्रापर्टी डीलिंग करते हैं।उनके पिता जयप्रकाश सिंह सेना से वर्ष 2006 में सेवानिवृत्त हुए थे। जिसके बाद नंदानगर के दरगहिया में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। नवीन सबसे छोटा भाई था। और साल 2015 में वह सेना के 9 आरआर कोर में भर्ती हुए थे। और वो किसी काम सब किसी काम से श्रीनगर आए थे। जहां आतंकी हमले में शहीद हो गए। वहीं, उनके परिवार में इस खबर से कोहराम मचा हुआ है।

ALSO READ THIS:LOC पार कर भारतीय सीमा में घुस आई थी 6 भैंसे, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को वापस सौंपी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here