उत्तरप्रदेश के नोएडा में खेल खेल के दौरान मासूम बच्ची के गले में फंदा फसने से मौत हो गई। बेटी की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना नोएडा के सेक्टर 39 क्षेत्र की है। मृतक बच्ची का नाम सिमरन है।
सिमरन के पिता हरि कुमार ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उनकी 11 वर्षीय बेटी घर से बाहर झूला झूल रही थी। इस दौरान झूले की रस्सी उसके गले में फंस गई जिससे फंदा लग गया। बेटी को गंभीर हालत में परिजन अस्पताल ले गए। वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने सिमरन को मृत घोषित कर दिया।
बेटी के निधन की खबर सुन मां समेत पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि जब तक रिपोर्ट नहीं आती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी।
READ ALSO: चोरी का आरोप लगाकर नौकरी की बेरहमी से पिटाई, आहत युवक ने की आत्महत्या….