उत्तरप्रदेश के अमेठी में एक अजीबो गरीब शादी देखने को मिली है। यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की शादी में उसके परिवार की 3 पीढ़ियां शामिल हो रखी थी। इनमें बुजुर्ग का बेटा, बहू और पोता पोती शामिल थे। यह खबर अमेठी के खुटहना गांव की है। यहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी ही पत्नी के साथ 40 साल बाद शादी की।
बुजुर्ग व्यक्ति मोतीलाल ने इक्छा जताई कि वह अपनी 60 वर्षीय पत्नी मोहना से शादी करना चाहता है। दरअसल पिछले 40 सालों से यह दंपत्ति बगैर शादी के एक दूसरे के साथ रह रहे थे। इस बीच समय बीतता गया और इनके बच्चे और पोते भी हो गए। तब जाकर बुजुर्ग व्यक्ति को हिन्दू समाज और हिन्दू रीति रिवाजों का ज्ञान हुआ। बुजुर्ग को महसूस हुआ कि बिना शादी के वह परलोक नहीं सिधार सकता।
बुजुर्ग के अनुसार शादी नहीं करने पर उसे पिंडदान नहीं मिलेगा। इन सब डर के चलते बुजुर्ग व्यक्ति ने परलोक सिधारने के लिए शादी करने का फैसला लिया। 20 जून को बुजुर्ग दंपत्ति ने हिन्दू रीति रिवाज़ के साथ वैदिक ढंग से शादी रचाई। इस शादी में दंपत्ति के बेटे बहू और नाती पोते सब शामिल थे।
READ ALSO: यहां सब इंस्पेक्टर ने अपनी जान पर खेलकर बचाई युवक की जान, हर तरफ हो रही है तारीफ, देखे वीडियो..