श्रीनगर हादसे के बाद, मेरठ पहुचा शहीद जवान रोहित का पार्थिव शरीर।

0
After the Srinagar accident, the body of Jawan Rohit reached Meerut.

मेरठ- मेरठ के गंगानगर छेत्र के अंतर्गत राजपुरा गांव के निवासी सिपाही रोहित कुमार सिवाच(30) पुत्र लोकेश कुमार जम्मू कश्मीर के 24 राजदीप जगह पर तैनात थे। स्‍वजन ने बताया कि 4 जुलाई को उनकी पास फोन आया कि रोहित एक हादसे के दौरान झुलस गए हैं और उन्‍हें गंभीर हालत में दिल्‍ली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान इनकी मौत हो गई है।

रविवार को जवान रोहित का पर्तिव शरीर दिल्ली से मेरठ उनके निवास स्थान पर पहुँचा। सेना की गाड़ी में जवान उनके पार्थिव शरीर को लेकर मेरठ पहुंचे। इस बीच बड़ी संख्‍या में लोग वहा पर मौजूद रहे और साथ ही सपा नेता शाहिद मंजूर भी वहां पहुंचे। 5 जुलाई को जावन रोहित गंभीर अवस्था में थे। उसी दौरान सेना के जवानों ने उन्हें उधमपुर नार्दन कमांड के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया था।

इसके बाद वहां से रेफर कर दिया गया। 16 जुलाई को रोहित को हेलीकाप्टर की मदद से दिल्ली लाकर धौलाकुंआ सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार सुबह उनके मृत होने की सूचना स्वजन को मिली। ओर वह शव लेने के लिए दिल्ली गए हुए थे।ALSO READ THIS:दुखद: डिब्रूगढ़ से टंगा जा रही सिख लाइट इन्फेंट्री की गाड़ी पलटने से 4 जवान शहीद…

ALSO READ THIS:उत्तराखंड: यहां सेना में भर्ती ना होने से डिप्रेशन में आया युवक, फांसी लगाकर दी जान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here