हवस पूरी नहीं हुई तो देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने ऐसे किया हत्याकांड का खुलासा….

0
Bareilly vinita murder case solved brother in law killed bhabhi for denying physical relationship

बीते महीने बरेली के शांति विहार कॉलोनी में विनीता नाम की एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था। जिसके बाद महिला के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज का आरोप लगाया था। लेकिन अब इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। महिला की हत्या उसके खुद के देवर ने की। आरोपी देवर का भाई घर पर नहीं था। इसका फायदा उठाकर वह अपनी भाभी विनीता के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था। लेकिन भाभी द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी ने उनकी हत्या कर दी। जिसके बाद वह फरार हो गया।

दरअसल अगस्त के महीने में विनीता का पति नौकरी के सिलसिले से हरियाणा गया हुआ था। इस दौरान भाभी को घर में अकेले देख देवर आकाश ने भाभी के साथ अवैध संबंध बनाना चाहा। विनीता ने आकाश का विरोध किया। आकाश को यह बात बहुत बुरी लगी। उसने बिना सोचे समझे अपनी भाभी की पत्थर से कूच कूचकर हत्या कर दी। और फिर वहां से फरार हो गया। इस दौरान महिला की 6 वर्षीय बेटी भी वहां मौजूद थी।

इसके बाद महिला की 6 वर्षीय बेटी ने पुलिस और अपनी नानी को चाचा की करतूत बताई। उसने बताया कि चाचा ने उसकी आंखों के सामने मां की हत्या कर दी। बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी आकाश की तलाश शुरू की। आखिरकार अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। अपना जुर्म कबूल करते हुए आकाश ने बताया कि वह भाभी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। लेकिन भाभी द्वारा मना करने पर उसने उनकी हत्या कर दी।

READ ALSO: खुद को एसएसपी बताकर कर रहा था वसूली, वर्दी देख भाई बहन ने आरोपी को ऐसे पकड़वाया….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here