आपको बता दें की, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमाण्डर और पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित कुल 9,534 पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली थीं,और जिसकी आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2021 तक है। उम्मीदवार दी गई तारिक पर जल्द से आवेदन कर लें। इच्छुक अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर देख सकते हैं।
आप सभी को बता दें की, इस बार हुआ ये बड़ा बदलाव किया गया है जिसके अंतर्गत, यूपी पुलिस SI के लिए मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स में बदलाव किया गया है। वहीं, इस में SI उम्मीदवारों को अब प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत की बजाय न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। और इन सभी विषयों को मिलाकर कुल 50 प्रतिशत (200 अंक) स्कोर करने होंगे।
अपको बता दें की, प्रतिभागियों को इस परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए Safalta.com ने एक खास यूपी (SI) Safalta बैच की शुरुआत की है, जहां पर आपको 220 घंटे से भी ज्यादा की स्टडी क्लासेस, 100 से भी अधिक पीडीएफ स्टडी नोट्स मिलेंगे जो आपकी तैयारी को और भी पक्का बनाएंगे। तो आप इस लिंक के माध्यम से https://www.safalta.com/up-police-si-safalta-batch-2021 से जुड़े। उम्मीदवार अपनी पढ़ाई जारी रखें।
READ ALSO: एक बार फिर देवदूत बनी नौसेना, तूफान में फंसे 146 लोगो को सुरक्षित बचाया.