पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाला नफीस अहमद को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को बिजनौर से जा रहे अफजलगढ़ के नेशनल हाईवर – 74 पर मनप्रीत कौर (28 वर्ष) मरी हुई मिली। सोमवार को अफजलगढ़ की पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा नफीस ने मनप्रीत कौर को ट्रक के केबिन मे बैठकर बीयर पिलाई। फिर उसके सर पर लोहे की रॉड मार दी। इसके बाद उसको ट्रक से निचे फेंककर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।
पुलिस ने नफीस को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने नफीस के पास से मनप्रीत का आधार कार्ड, मोबाइल फोन, और उसको मारने के लिए लोहे की रॉड भी बरामद की। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि मनप्रीत कौर उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली है। और वह गारमेंट स्टोर मे काम करती है। उसकी शादी आठ साल पहले सुखवीर सिंह (29वर्ष) के साथ हुई थी। उन दोनो की एक 5 साल का बेटी भी है। रविवार को सुखवीर ने मनप्रीत के शव की पहचान की।
मनप्रीत और नफीस का 2018 से संबंध था। नफीस (26वर्ष) बिजनौर के मनियावाला का रहने वाला है। इसके साथ ही वह एक ट्रक ड्राइवर भी है। मनप्रीत ने 3 साल पहले अपने पति को छोड़ दें दिया था। सुखवीर ने अपनी पत्नी मनप्रीत की हत्या का आरोप नफीस अहमद पर लगाया और पुलिस मे शिकायत दर्ज कर दी। नफीस को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया और उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है।
नफीस ने पुलिस को बताया कि मनप्रीत उससे शादी करना चाहती थी और उसको पहली पत्नी से तलाक लेने के लिए कह रही थी। मनप्रीत उसको शादी ना करने पर बलात्कार के मामले मे फ़साने की धमकी दे रही थी। 18 सितम्बर को मनप्रीत ने नफीस को उधम सिंह नगर बुलाया और वह उससे मिलने चला गया। शाम को मनप्रीत को अपने साथ अफजलगढ़ ले आया।
नफीस ने कहा कि मनप्रीत ने बहुत ज्यादा बीयर पी हुई थी। वह रास्ते मे खाना खाने के लिए एक होटल मे रुके। फिर मनप्रीत को एक फोन आया और वह उधम सिंह नगर जाने के लिए कहने लगी। नफीस ने उसको अपने ट्रक मे बैठा लिया। और उसके सर पर लोहे की रॉड मार दी। फिर उसको ट्रक से निचे गिराकर उसके ऊपर चढ़ा दिया और वहाँ से भाग गया।
READ ALSO: पति को प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़ा, फिर कर दी दोनों की पिटाई, मामला थाने तक पहुंचा…