उत्तरप्रदेश के मेरठ में भाइयों ने मिलकर अपनी बहन के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। इसके साथ साथ उन्होंने युवती की भी बेरहमी से पिटाई की। युवती अपने भाइयों से प्रेमी को छोड़ने की गुहार लगाती रही लेकिन उन्होंने उसके सामने ही प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक प्रेमी का नाम सलीम है। रात 2:45 बजे सलीम युवती से मिलने उसके घर गया। युवती के भाई मोहसिन ने सलीम को आते देख दोनों को कमरे में बन्द कर लिया।
थोड़ी देर बाद मोहसिन और उसके अन्य भाई कमरे में गए। वहां उन्होंने लाठी डंडों से सलीम की पिटाई करनी शुरू कर दी। प्रेमी को बचाने के लिए युवती भी बार बार बीच में आ रही थी। जिस कारण उसके भाइयों ने युवती पर भी कई डंडे बरसाए। युवती को अपनी जान की बिल्कुल भी परवाह नहीं थी। वह बार बार अपने भाइयों से कह रही थी कि चाहे तो मुझे जान से मार दो, पर सलीम को छोड़ दो। लेकिन उसके भाइयों ने उसकी एक ना सुनी।
जैसे तैसे करके युवती अपने प्रेमी सलीम को वहां से भगाने में कामयाब रही। लेकिन सलीम को काफी चोंटे आ रखी थी जिसके कारण वह ज्यादा तेज नहीं भाग पाया। कुछ ही दूरी में मोहसिन ने सलीम को पकड़ लिया। फिर उसने सलीम के सिर पर बंदूक सटाकर गोली मार दी। जिससे सलीम की मौत हो गई।
युवती ने बताया कि वह पिछले दो सालों से सलीम के साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे लेकिन युवती का भाई मोहसिन सलीम से नफरत करता था। इसलिए वह इस शादी के खिलाफ था। मोहसिन ने सलीम को धमकी भी दी थी कि अगर वह नहीं माना तो सलीम की हत्या कर देगा। रात में युवती ने सलीम को फोन कर अपने घर बुलाया। धमकी मिलने के बावजूद सलीम युवती से मिलने गया। वहां मोहसिन ने सलीम की हत्या कर दी।