आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक पिटाई का वीडियो सामने आया है। जहाँ रविवार को ऊपरकोट क्षेत्र में माणिक चॉक के नज़दीक किराया को लेकर ट्रैफ़िक पुलिस के सिपाही ने एक ऑटो सवार यात्री को जमकर पीट दिया। पिटाई के दौरान यात्री खून से लथपथ हो गया। इसके बाद यात्री ने ग़ुस्से में आकर ट्रैफ़िक पुलिस के सिपाही की दौड़ा दौड़ाकर पिटाई की और उसकी वर्दी तक फाड़ दी। वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ ट्रैफ़िक पुलिस का सिपाही हाथरस गेट पर तैनात था। रविवार की देर रात सिपाही रवि ऑटो में बैठकर हाथरस अड्डे से रोडवेज़ बस स्टैंड जा रहा था। वहीं माणिक चौक के पास सिपाही उतरा और जब ऑटो चालक ने उसे किराया माँगा तो वर्दी का रौब दिखाकर उसने किराया देने से इनकार कर दिया।
ऑटो में बैठे एक व्यक्ति ने सिपाही की बात का विरोध करते हुए उन्हें आधा किराया देने की सलाह दी। लेकिन सिपाही उसकी बात पर भड़क गया और उन दोनों के बीच विवाद हो गया। जब बात ज़्यादा बढ़ने लगी तो सिपाही ने ऑटो में बैठे यात्री सौरभ की पिटाई करना शुरू कर दी साथ ही उसने अपने साथियों को भी खट्टा करना शुरू कर दिया। सिपाही ने यात्री को इतना मारा कि वह खून सेलथपथ हो गया। बाद में ग़ुस्से में आए यात्री ने सिपाही की पिटाई करना शुरू कर दी जिसमें उसकी वर्दी तब फट गयी।
ख़ुद को बचाने के लिए सिपाही वहाँ से भागने लगा लेकिन यात्री ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और दौड़ा दौड़ाकर उसकी पिटाई की। वहीं इस घटना को देखने के लिए लोगों का जमावडा लग गया। वहाँ मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। उसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस घटना के बाद ट्रैफ़िक पुलिस सिपाही रवि और यात्री सौरव गंभीर रूप से घायल हो गए।
वही वायरल वीडियो के बाद अलीगढ़ पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी की एक वीडियो मिली जिसमें दिख रहा है दो व्यक्ति जमकर लड़ाई कर रहे हैं। दोनों का नाम पता ज्ञात हो गया है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है। साथ ही मामले की जाँच की जाएगी जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई संभव है।
अलीगढ़ में @aligarhtraffic के एक सिपाही ने ऑटो में यात्रा करने के बाद किराया नहीं दिया. एक यात्री ने उसे टोका तो सिपाही ने उसकी पिटाई कर दी. गुस्से में यात्री ने भी सिपाही को दौड़ा कर पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. @aligarhpolice @Uppolice @igrangealigarh pic.twitter.com/qOibpHZUv9
— Parvez Sagar (@itsparvezsagar) October 11, 2021
READ ALSO: Flipkart से मंगाया 53 हजार का Iphone, डब्बा खोला तो निकला 10 वाला साबुन, देखिए वीडियो….